25 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, रात 10 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

25 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, रात 10 बजे तक ही खुलेंगी दुकानेंः Corona restrictions extended till January 25, schools-colleges will closed

25 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, रात 10 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: January 16, 2022 2:13 pm IST

चंडीगढ़ः Corona restrictions extended till January 25 तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते देश के कई राज्यों में पाबंदियां लगाई गई है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। हालांकि कई राज्यों में कोरोना गाइडलाइन के साथ स्कूलों और कॉलेजों को संचालित किया जा रहा है। इसी बीच अब पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पाबंदियों को 25 जनवरी तक बढ़ा दिया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

Read more : रायपुर की युवती के साथ इंदौर में गैंगरेप, बंधक बनाकर 1 महीने तक की दरिंदगी, दो दरिंदे गिरफ्तार

Corona restrictions extended till January 25 जारी आदेश के मुताबिक राज्य में रात 10 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा और सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। स्कूल, कालेज व विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। मेडिकल और नर्सिंग कालेज सामान्य रूप से काम करेंगे। किसी समारोह में इनडोर में 50 और आउटडोर में 100 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों, मंडियों, बाजार, सरकारी और गैर सरकारी आफिस में जाने वाले लोगों के वैक्सीन की दोनों डोज लगा होना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मास्क न पहनने वालों को आफिस में कोई सुविधा नहीं मिलेगी।

 ⁠

Read more : भारतीय सेना में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, 22 जनवरी है अप्लाई करने की अंतिम तिथि 

गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सरकारी और निजी आफिस, कारखानों व उद्योगों में वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले कर्मचारी ही काम कर सकेंगे। बार, सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, माल, रेस्तरां, स्पा, संग्रहालय, चिड़ियाघर 50 प्रतिशत क्षमता पर खुल सकेंगे। परंतु यहां आने वाले और यहां पर काम करने वालों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिएं। एसी बसें 50 प्रतिशत क्षमता पर चलाई जा सकेंगी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।