कोविड अलर्ट के बीच PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश, लोगों से भी की ये अपील

Corona Return in India: PM Modi high-level meeting amid Covid alert

कोविड अलर्ट के बीच PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश, लोगों से भी की ये अपील

Corona Return in India

Modified Date: December 22, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: December 22, 2022 7:49 pm IST

नई दिल्लीः Corona Return in India चीन-अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए केसों में इजाफे के साथ ही भारत में भी महामारी को लेकर फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की।

Read More : Post Office RD Scheme: बड़ी खबर! पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपको बना देगी लखपति, हर महीने जमा करें 5000 रुपये, जानें पूरी डिटेल 

Corona Return in India करीब दो घंटे तक चली इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने लोगों से मास्क पहनने पहनने के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने अपील की है। उन्होंने जीनोम सीक्वेंसिंग और कोविड टेस्टिंग बढ़ाने को कहा है। प्रधानमंत्री ने लापरवाही पर लोगों को आगाह भी किया है। इसके अलावा उन्होंने कड़ी निगरानी की सलाह दी। उन्होंने दोहराया कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने अफसरों को खास तौर से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर चल रहे सर्विलांस मेजर्स को मजबूत करने का निर्देश दिया। इस दौरान पीएम ने फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोरोना योद्धाओं की निस्वार्थ सेवा की सराहना भी की।

 ⁠

Read More : साइकिल मैकेनिक की बेटी से शादी करने 10 हजार किलोमीटर दूर से आया दूल्हा, हिन्दू रीतिरिवाज से हुई शादी….जानें

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया और नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमेश्वरन अय्यर सहित स्वास्थ्य व गृह मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।