Corona Spread increase Again in India, 1000 new Patient found on Sunday

भारत में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 129 दिन बाद मिले 1000 से अधिक मामले, इतने लोगों की गंवाई जान

भारत में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 129 दिन बाद मिले 1000 से अधिक मामले, Corona Spread increase Again in india, 1000 new Patient found on Sunday

Edited By :   Modified Date:  March 19, 2023 / 12:52 PM IST, Published Date : March 19, 2023/11:31 am IST

नई दिल्ली : Corona Spread increase Again in India भारत में 129 दिन बाद एक दिन में कोविड-19 के 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,915 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे के भीतर संक्रमण के कुल 1,071 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि तीन और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,802 हो गई।

Read More : India News Today 19 March Live Update: ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के सलाहकार और फाइनेंसर दलजीत सिंह गिरफ्तार

Corona Spread increase Again in India देश में कोरोना वायरस से राजस्थान और महाराष्ट्र में एक-एक मरीज की मौत हुई। वहीं, केरल में कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करते हुए एक मामला जोड़ा गया है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,95,420 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.8 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Read More : 20 से प्रदेशभर के तहसीलदार, नायब तहसीलदार अवकाश पर, आज जमा कराएँगे अपना सरकारी वाहन, जानें वजह

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,58,703 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। वेबसाइट के मुताबिक, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

 
Flowers