कोरोना से जल्द स्वस्थ हो रहे लोग, रिकवरी रेट 87.35 हुई, बीते 24 घंटे में 67,735 नए संक्रमितों की पुष्टि

कोरोना से जल्द स्वस्थ हो रहे लोग, रिकवरी रेट 87.35 हुई, बीते 24 घंटे में 67,735 नए संक्रमितों की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - October 15, 2020 / 04:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 67,735 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 73.07 लाख हो गई और इनमें से कुल 63,83,441 लोगों के स्वस्थ हो जाने से संक्रमणमुक्त हुए लोगों की दर बढ़कर 87.35 प्रतिशत हो गई।

पढ़ें- 15 अक्टूबर, वर्ल्ड हैंडवॉश डे आज, हाथ धोने की आदत स…

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 73,07,097 हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 680 और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,11,266 हो गई है।

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs : नशीली टेबलेट और सीरप के साथ यु…

देश में कोविड- 16 के कारण मृत्यु-दर गिरकर 1.52 प्रतिशत रह गई है। अभी 8,12,390 लोग उपचाराधीन हैं, जो संक्रमित हुए कुल लोगों का 11.11 प्रतिशत है। आईसीएमआर के अनुसार, 14 अक्टूबर तक कुल 9,12,26,305 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से बुधवार को 11,36,183 नमूनों की जांच की गई।