Couple Romance Live video: सोशल मीडिया पर लाइव आकर बनाते थे संबंध, पोर्न साइट पर अश्लील वीडियो बेचकर कमा लिए 22 करोड़ रुपए, ऐसे हुआ खुलासा

Couple Romance Live video: सोशल मीडिया पर लाइव आकर बनाते थे संबंध, पोर्न साइट पर अश्लील वीडियो बेचकर कमा लिए 22 करोड़ रुपए, ऐसे हुआ खुलासा

  •  
  • Publish Date - March 29, 2025 / 09:38 AM IST,
    Updated On - March 29, 2025 / 10:19 AM IST

Couple Romance Live video: सोशल मीडिया पर लाइव आकर बनाते थे संबंध / Image Source: Symbolic

HIGHLIGHTS
  • ईडी ने नोएडा में एक दंपती के परिसरों पर छापेमारी की
  • वेबकैम के जरिए एडल्ट वीडियो बनाकर विदेशी कंपनी को बेचने का आरोप
  • 15.66 करोड़ रुपये की अवैध कमाई और 8 लाख रुपये नकद जब्त

नई दिल्ली:  Couple Romance Live video प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोएडा में रहने वाले एक दंपती के परिसरों पर शुक्रवार को छापेमारी की, जिन पर अपने आवास पर वेबकैम के जरिए मॉडलों के ‘एडल्ट वीडियो’ शूट करने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय पोर्न साइटों के लिए जानी जाने वाली साइप्रस की एक कंपनी को बेचने का आरोप है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Read More: CSK vs RCB, IPL 2025, Analysis: नंबर 9 पर धोनी के खेलने का क्या मतलब? चेन्नई सुपर किंग्स ने खुद ही ल‍िखी अपनी हार की कहानी, उठे ये 5 बड़े सवाल

Couple Romance Live video संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने ‘सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड’ और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ जांच के सिलसिले में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की गई छापेमारी के दौरान आठ लाख रुपये नकद जब्त किए। संघीय जांच एजेंसी ने इन वीडियो में दिखे कुछ मॉडलों के बयान भी दर्ज किए। ये वीडियो विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की गई छापेमारी के दौरान पाए गए थे। उन्होंने बताया कि जांच ‘सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी के खिलाफ की जा रही है।

Read More: Nepal Protest: अब इस देश में भी उठी हिंदू राष्ट्र की मांग, सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस से झड़प में दो लोगों की मौत, प्रदर्शनकारी बोले- राजशाही शासन की भी हो वापसी  

सूत्रों ने बताया कि कंपनी के मालिक नोएडा में रहने वाले पति-पत्नी हैं, जो कथित तौर पर साइप्रस में स्थित एक कंपनी ‘टेक्नियस लिमिटेड’ के लिए अपने घर से एक वेबकैम स्ट्रीमिंग स्टूडियो चलाते थे। उन्होंने बताया कि ‘टेक्नियस लिमिटेड’ ‘एक्सहैम्सटर’ और ‘स्ट्रिपचैट’ जैसी ‘एडल्ड वेबसाइटों’ का संचालन करती है।

Read More: 7th pay Calculator Latest News: महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद कितनी बढ़ गई सैलरी, यहां सझमें पूरा गणित

ईडी के सूत्रों ने बताया कि अब तक कंपनी और उसके निदेशकों के बैंक खातों में 15.66 करोड़ रुपये का पता लगाया गया है। सूत्रों ने बताया कि पति-पत्नी आय का 75 प्रतिशत हिस्सा अपने पास रख लेते थे तथा शेष राशि मॉडलों को दे देते थे, जिन्हें दंपती ने सोशल मीडिया मंच पर विज्ञापन देकर भर्ती किया था।

Read  More: Delhi Girl Murder Case: राजधानी में सनसनीखेज मर्डर! फ्लैट के अंदर बॉक्स में मिला महिला का शव, दरवाजे के पीछे खून के निशान, मकान मालिक गिरफ्तार

Couple Romance Live video मामले में ईडी ने किसके खिलाफ कार्रवाई की?

ईडी ने ‘सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड’ और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ छापेमारी की, जो एडल्ट वीडियो बनाकर विदेशी कंपनियों को बेचते थे।

दंपती पर क्या आरोप लगाए गए हैं?

उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने घर से वेबकैम स्ट्रीमिंग स्टूडियो चलाकर एडल्ट कंटेंट बनाया और इसे ‘टेक्नियस लिमिटेड’ जैसी विदेशी कंपनियों को बेचा।

ईडी की छापेमारी में क्या बरामद हुआ?

ईडी ने 8 लाख रुपये नकद जब्त किए और अब तक कंपनी के बैंक खातों में 15.66 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का पता लगाया है।

Couple Romance Live video मामले में मॉडल्स की क्या भूमिका थी?

दंपती सोशल मीडिया के जरिए मॉडल्स को भर्ती करते थे और उन्हें वीडियो में काम करने के लिए भुगतान करते थे।

क्या यह मामला विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) से जुड़ा है?

हां, ईडी ने इस मामले में FEMA के उल्लंघन की जांच की और अवैध धन के लेन-देन की पुष्टि की है।