Couple Suicide in Hotel: होटल के अंदर शादीशुदा बॉयफ्रेंड के साथ इस हाल में मिली युवती, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान, जानिए पूरा मामला
होटल के अंदर शादीशुदा बॉयफ्रेंड के साथ इस हाल में मिली युवती, Couple Suicide in Hotel of Faridabad due to not Agree to Family for Marriage
Couple Suicide in Hotel
फरीदाबाद: Couple Suicide in Hotel हरियाणा में फरीदाबाद के एक होटल में युवा जोड़े ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शिव एन्क्लेव, इस्माइलपुर निवासी मोहित (28) और तनु (21) को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Couple Suicide in Hotel एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वे रविवार सुबह करीब नौ बजे होटल में आए थे। पुलिस ने बताया कि मोहित की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी।
पल्ला थाने के प्रभारी रणदीप ने बताया कि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल से मिले फोन जब्त कर लिए गए हैं और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Facebook



