न्यायालय कॉलेजियम ने दो अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त करने की मंजूरी दी

न्यायालय कॉलेजियम ने दो अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त करने की मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - August 20, 2025 / 03:06 PM IST,
    Updated On - August 20, 2025 / 03:06 PM IST

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय में दो अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम की बैठक 19 अगस्त को हुई।

एक बयान में कहा गया, ‘‘उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने 19 अगस्त, 2025 को हुई अपनी बैठक में गुवाहाटी उच्च न्यायालय में दो अतिरिक्त न्यायाधीशों – न्यायमूर्ति बुदी हाबुंग और न्यायमूर्ति एन उन्नी कृष्णन नायर को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’

कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति कौशिक गोस्वामी को 10 नवंबर से एक वर्ष के नए कार्यकाल के लिए उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की भी सिफारिश की।

भाषा शफीक नरेश

नरेश