डेल्टा प्लस के खतरे को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जारी रहेगी अदालत की कार्यवाही | Court proceedings to continue through video conference in view of Delta Plus threat

डेल्टा प्लस के खतरे को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जारी रहेगी अदालत की कार्यवाही

डेल्टा प्लस के खतरे को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जारी रहेगी अदालत की कार्यवाही

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : June 28, 2021/12:59 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के खतरे के मद्देनजर 23 जुलाई तक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आवश्यक मामलों की सुनवाई करने का निर्णय लिया गया है।

दिल्ली उच्च न्यायालय की पूर्ण अदालत ने विधिक अधिकारियों, वकीलों तथा अदालत के कर्मचारियों के मूल्यवान जीवन की क्षति को देखते हुए प्रतीक्षा करने और सावधानी बरतने की नीति अपनाई है। आदेश में यह भी कहा गया कि उच्च न्यायालय में तीन जुलाई से 23 जुलाई के बीच सूचीबद्ध सभी लंबित नियमित या गैर जरूरी मामलों की सुनवाई 21 अगस्त से नौ सितंबर के बीच होगी।

इसी प्रकार का आदेश जिला अदालतों के लिए भी जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि सभी विधिक अधिकारियों को जरूरी मामलों और ‘अंतिम दलील’ वाले मामलों की सुनवाई 23 जुलाई तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करनी होगी और अन्य मामलों को स्थगित करना होगा।

आदेश में सभी हितधारकों से यथाशीघ्र स्वयं का टीकाकरण करने का भी सुझाव दिया गया है।

भाषा

यश माधव

माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)