नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने गैंगस्टर विकास दुबे के जीवन पर कथित रूप से आधारित वेब सीरीज ‘यूपी 77’ की रिलीज पर रोक लगाने से बुधवार को इनकार कर दिया।
दुबे की पत्नी रिचा ने वेब सीरीज को रिलीज होने से रोके जाने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की है। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि अदालत इस स्तर पर रिलीज में हस्तक्षेप करने के पक्ष में नहीं है।
‘यूपी 77’ बृहस्पतिवार को ‘वेव्स’ ओटीटी मंच पर रिलीज होगी।
अदालत ने वेब सीरीज के निर्माताओं का यह बयान दर्ज किया कि यह पूरी तरह काल्पनिक रचना है और इसका दुबे के जीवन से कोई लेना-देना नहीं है। अदालत ने निर्माताओं से इस आशय का सार्वजनिक बयान जारी करने को भी कहा।
दुबे की पत्नी ने याचिका में अदालत से वेब सीरीज की रिलीज पर रोक लगाने का आग्रह करते हुए कहा था कि ऐसा नहीं किए जाने पर उसे मानसिक आघात और परेशानी झेलनी पड़ेगी।
अदालत ने मामले में आगे की सुनवाई के लिए सात जनवरी, 2026 की तारीख तय की।
दुबे 2020 में उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
पुलिस के अनुसार, कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी दुबे ने उज्जैन में आत्मसमर्पण किया था और इसके बाद उसे उज्जैन से कानपुर लाया जा रहा था। पुलिस ने कहा कि उसे ले जा रहा वाहन पलट गया और उसने भागने की कोशिश की, जिसके बाद वह मुठभेड़ में मारा गया।
भाषा
सिम्मी मनीषा
मनीषा