Covid-19 Booster Dose: Approval of this vaccine as a booster dose

Covid-19 Booster Dose: देश में बूस्टर डोज के तौर पर इस वैक्सीन को मिली मंजूरी, Covaxin या Covishield लेने वाले भी लगवा सकते हैं टीका

Covid-19 Booster Dose: देश में बूस्टर डोज के तौर पर इस वैक्सीन को मिली मंजूरी, Covaxin या Covishield लेने वाले भी लगवा सकते हैं टीका

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : August 11, 2022/6:13 am IST

Covid-19 Booster Dose: नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वयस्कों के लिए कार्बेवैक्स वैक्सीन के बूस्टर डोज को देने की मंजूरी दे दी है। लेकिन जिन वयस्कों ने कोविशील्ड या कोवैक्सिन की दोनों खुराक ले ली है वे ही इस बूस्टर डोज को लगवा सकते हैं। केंद्र सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने ये जानकारी दी है।

बता दें कि देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि पहली और दूसरी खुराक के तौर पर दी गई वैक्सीन से कोई अलग वैक्सीन प्रीकॉशन डोज के रूप में लगाई जाएगी। पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह की सिफारिशों के आधार पर ही यह मंजूरी दी गई है।

Read more: 11 अगस्त आज देखें रक्षाबंधन पर किनकी चमकने वाली है किस्मत, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे 

Covid-19 Booster Dose: उन्होंने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के जिन लोगों को कोवैक्सीन या कोविशील्ड की दूसरी खुराक लिये छह महीने या 26 सप्ताह हो गये हैं, उनके लिए कॉर्बेवैक्स एहतियाती खुराक के तौर पर उपलब्ध होगा। भूषण ने कहा, ‘इससे इस उम्र वर्ग में एहतियाती खुराक के तौर पर कॉर्बेवैक्स का कोविड-19 के दूसरे टीके के तौर पर उपयोग हो पाएगा।’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इससे कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई और मजबूत होगी। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दिया कि, ‘भारत का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 18 साल से अधिक उम्र के उन लोगों के लिए एहतियाती खुराक के तौर पर कॉर्बेवैक्स का प्रस्ताव करता है, जिन्हें कोविशील्ड या कोवैक्सीन टीके लगे हैं और उनकी दूसरी खुराक के छह माह या 26 सप्ताह बीत गये हैं। यह प्रावधन 12 अगस्त से उपलब्ध होगा।’

Read more: देखें 11 अगस्त का पंचाग – जानें तिथि, रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त व राहुकाल समय 

Covid-19 Booster Dose: भारत का पहला स्वदेशी आरबीडी प्रोटीन सबयूनिट ‘कॉर्बेवैक्स’ टीका फिलहाल 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को लगाया जा रहा है। कोविड-19 कार्य समूह ने 20 जुलाई को हुई बैठक में तीसरे चरण के आंकडों की समीक्षा की थी। इसमें कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दो खुराक ले चुके 18 से 80 वर्ष आयु के लोगों को कॉर्बेवैक्स टीका तीसरी खुराक के तौर पर दिए जाने के बाद उनकी प्रतिरोधक क्षमता पर होने वाले संभावित प्रभाव का आकलन किया गया था।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers