COVID-19 Active Cases India/ Image Credit: IBC24 File
Covid-19 Cases in India: नई दिल्ली। देश में इन दिनों कोरोना पैर पसारे हुए है। लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोविड के कुल 609 मामले सामने आए हैं, जिसमें 3 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, देशभर के 11 जनवरी तक 16 राज्यों से COVID-19 के JN.1 संस्करण के 971 मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,368 हो गई है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में कोरोना की वजह से तीन कोरोना संक्रमितों की जान चली गई है। इनमें दो केरल और एक कर्नाटक में दर्ज की गई।
इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के अनुसार, कर्नाटक में सबसे अधिक 214 मामले सामने आए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र (170), केरल (154), आंध्र प्रदेश (105), गुजरात (76) और गोवा (66) का नंबर आता है। तेलंगाना और राजस्थान में 32-32 जेएन.1 मामले दर्ज किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में 25, तमिलनाडु में 22, दिल्ली में 16, हरियाणा में पांच, ओडिशा में तीन, पश्चिम बंगाल में दो और उत्तराखंड में एक मामला सामने आया है।