Home » Country » Covid 19 Cases in India Today News: 257 New Corona Case Reported in india: Sources
Covid 19 Cases in India Today News: सिंगापुर के बाद भारत में भी 200 से अधिक कोरोना मरीज, क्या फिर लौटेगा लॉकडाउन का दौर? अधिकारियों ने कही ये बात: सूत्र
Covid 19 Cases in India Today News: सिंगापुर के बाद भारत में भी एक ही दिन में मिले 200 से अधिक नए कोरोना मरीज, क्या फिर लौटेगा लॉकडाउन का दौर? अधिकारियों ने कही ये बात: सूत्र
Publish Date - May 20, 2025 / 08:23 AM IST,
Updated On - May 20, 2025 / 08:51 AM IST
Covid 19 Cases in India Today News: सिंगापुर के बाद भारत में भी 200 से अधिक कोरोना मरीज / Image Source: File
HIGHLIGHTS
भारत में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले सिर्फ 257
सिंगापुर और हांगकांग में बढ़ते मामलों पर भारत की स्वास्थ्य एजेंसियां सतर्क
अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों की सघन निगरानी के निर्देश
नयी दिल्ली: Covid 19 Cases in India Today News भारत में स्वास्थ्य अधिकारी सिंगापुर और हांगकांग में कोविड मामलों में वृद्धि की खबरों पर नजर रख रहे हैं। हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को दावा किया कि देश में कोरोना वायरस संबंधी मौजूदा स्थिति नियंत्रण में है।
Covid 19 Cases in India Today News स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में सोमवार को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, आपात चिकित्सा राहत प्रभाग, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और केंद्र सरकार के अस्पतालों के विशेषज्ञों की समीक्षा बैठक हुई।
इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, “बैठक में निष्कर्ष निकला कि भारत में वर्तमान कोविड-19 स्थिति नियंत्रण में है। 19 मई तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की मौजूदा संख्या 257 है, जो देश की बड़ी आबादी को देखते हुए बहुत कम है।”
सूत्रों ने कहा, “इनमें से लगभग सभी मामले मामूली हैं, जिनमें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है।” अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों और श्वसन संक्रमण के गंभीर मामलों की निगरानी करने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति की बारीकी से निगरानी करने में सतर्क व सक्रिय है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उचित उपाय किए जाएं।