Covid 19 Cases in India Today News: सिंगापुर के बाद भारत में भी 200 से अधिक कोरोना मरीज, क्या फिर लौटेगा लॉकडाउन का दौर? अधिकारियों ने कही ये बात: सूत्र

Covid 19 Cases in India Today News: सिंगापुर के बाद भारत में भी एक ही दिन में मिले 200 से अधिक नए कोरोना मरीज, क्या फिर लौटेगा लॉकडाउन का दौर? अधिकारियों ने कही ये बात: सूत्र

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 08:23 AM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 08:51 AM IST

Covid 19 Cases in India Today News: सिंगापुर के बाद भारत में भी 200 से अधिक कोरोना मरीज / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • भारत में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले सिर्फ 257
  • सिंगापुर और हांगकांग में बढ़ते मामलों पर भारत की स्वास्थ्य एजेंसियां सतर्क
  • अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों की सघन निगरानी के निर्देश

नयी दिल्ली:  Covid 19 Cases in India Today News भारत में स्वास्थ्य अधिकारी सिंगापुर और हांगकांग में कोविड मामलों में वृद्धि की खबरों पर नजर रख रहे हैं। हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को दावा किया कि देश में कोरोना वायरस संबंधी मौजूदा स्थिति नियंत्रण में है।

Read More: CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन जिलों के दौरे पर, कैबिनट मीटिंग समेत कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

Covid 19 Cases in India Today News स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में सोमवार को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, आपात चिकित्सा राहत प्रभाग, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और केंद्र सरकार के अस्पतालों के विशेषज्ञों की समीक्षा बैठक हुई।

इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, “बैठक में निष्कर्ष निकला कि भारत में वर्तमान कोविड-19 स्थिति नियंत्रण में है। 19 मई तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की मौजूदा संख्या 257 है, जो देश की बड़ी आबादी को देखते हुए बहुत कम है।”

Read More: Petrol Diesel Price Today News: पेट्रोल 93 और डीजल 89 रुपए लीटर, आम जनता के आए अच्छे दिन, टैंक फुल करवाने से पहले चेक कर लें आज का रेट

सूत्रों ने कहा, “इनमें से लगभग सभी मामले मामूली हैं, जिनमें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है।” अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों और श्वसन संक्रमण के गंभीर मामलों की निगरानी करने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति की बारीकी से निगरानी करने में सतर्क व सक्रिय है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उचित उपाय किए जाएं।

क्या भारत में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है?

हां, भारत में कोविड-19 के कुल 257 सक्रिय मामले हैं, और सभी मामूली प्रकृति के हैं।

भारत सरकार कोविड-19 को लेकर क्या कदम उठा रही है?

सरकार नियमित समीक्षा बैठकें कर रही है, अस्पतालों को सतर्क किया गया है और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।

क्या कोविड-19 के नए वेरिएंट भारत में फैले हैं?

फिलहाल भारत में कोविड-19 के किसी नए वेरिएंट का कोई बड़ा खतरा नहीं देखा गया है।

क्या कोविड-19 के मामलों में फिर से वृद्धि हो सकती है?

स्वास्थ्य विशेषज्ञ स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। विदेशों से आने वाले मामलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि समय रहते प्रतिक्रिया दी जा सके।

कोविड-19 से जुड़ी ताजा जानकारी कहां से मिल सकती है?

स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट, ICMR और WHO के अपडेट्स से कोविड-19 की ताजा जानकारी प्राप्त की जा सकती है।