कोविड-19: अरुणाचल प्रदेश में नए मरीजों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या

कोविड-19: अरुणाचल प्रदेश में नए मरीजों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या

  •  
  • Publish Date - November 16, 2020 / 06:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

ईटानगर, 16 नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में लगातार दूसरे दिन सोमवार को कोरोना वायरस से जितने लोग संक्रमित हुए, उनसे कहीं ज्यादा स्वस्थ हो गए। राज्य में संक्रमण से 79 लोग मुक्त हुए जबकि संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 15,812 हो गई। संक्रमण से 79 लोगों के मुक्त होने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,500 हो गई।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर एल जाम्पा ने कहा कि राज्य में स्वस्थ होने की दर 91.70 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 0.38 फीसदी है। प्रदेश में फिलहाल 1,264 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 48 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि 20 नए मामलों में से पांच-पांच कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र और अपर सियांग से सामने आए हैं। वहीं चार मामले लोअर दिबांग वैली और तीन मामले तवांग तथा दो मामले वेस्ट कामेंग और एक मामला लोंगडिंग से सामने आया।

एसएसओ ने बताया कि सेना के दो कर्मी और दो स्वास्थ्यकर्मी भी नए संक्रमितों में शामिल हैं।

डॉक्टर जाम्पा ने कहा, ‘‘ सभी नए संक्रमितों की पुष्टि त्वरित एंटीजन जांच से हुई।’’

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद