कोविड-19 : सप्ताहांत कर्फ्यू के चलते कर्नाटक के शहरी इलाकों में सड़कें और बाजार खाली

कोविड-19 : सप्ताहांत कर्फ्यू के चलते कर्नाटक के शहरी इलाकों में सड़कें और बाजार खाली

  •  
  • Publish Date - January 8, 2022 / 09:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

बेंगलुरु, आठ जनवरी (भाषा) कर्नाटक में में सप्ताहांत में कर्फ्यू लगने से राज्य के शहरी क्षेत्रों के कई हिस्सों में सड़कों पर और बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।

राज्य सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के उपाय के रूप में दो सप्ताह के लिए सप्ताहांत कर्फ्यू और रात के कर्फ्यू का आदेश दिया है।

लॉकडाउन के चलते चहल-पहल वाले बाजार, मॉल, थिएटर और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खाली रहे।

राज्य में नियमित स्कूल और कॉलेज नहीं खुले और कई जगहों पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाएं करनी पड़ी।

बेंगलुरु में, पुलिस ने बिना किसी वैध कारण के अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वाले लोगों को दंडित किया।

सरकार ने दूध, सब्जियों की आपूर्ति, अस्पताल और मेडिकल स्टोर जैसी आवश्यक सेवाओं की अनुमति दी। राज्य में कारखानों के संचालन पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

अगले दो हफ्तों के दौरान किसी भी जनसभा पर प्रतिबंध रहेगा क्योंकि राज्य में एक जनवरी से कोविड मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है।

भाषा

नेहा माधव

माधव