कोविड-19 ने सार्वजनिक स्वास्थ्य में निवेश की अहमियत को रेखांकित कियाः डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक

कोविड-19 ने सार्वजनिक स्वास्थ्य में निवेश की अहमियत को रेखांकित कियाः डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक

  •  
  • Publish Date - October 21, 2020 / 07:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि कोविड-19 महामारी ने सार्वजनिक स्वास्थ्य और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश के महत्व को रेखांकित किया है।

स्वामीनाथन ने कहा कि हमारे पास अगले साल की शुरुआत में कोरोना वायरस के कम से कम दो टीके उपलब्ध हो सकते हैं।

जिनेवा से 15वें जेआरडी टाटा स्मृति व्याख्यान को संबोधित करते हुए संगठन की प्रमुख वैज्ञानिक ने शिक्षा, महिलाओं के खिलाफ हिंसा आदि पर कोविड-19 के प्रभाव का जिक्र किया।

उन्होंने कहा, “ मैंने बीते नौ-10 महीनों में जाना है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश बहुत अहम है।’’

भाषा नोमान अमित

अमित