पटना, आठ दिसंबर (भाषा) असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नव-निर्वाचित विधायक मोहम्मद मुर्शिद आलम ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार उनके “राजनीतिक गुरु” हैं और उन्हें राजनीति में लाने वाले भी वही हैं।
जोकिहाट से विधायक मुर्शिद आलम ने कहा, “मैं आज भले ही दूसरे दल में हूं, लेकिन नीतीश कुमार के एहसान को नहीं भूल सकता। मैं एहसान फरामोश नहीं हूं। उन्होंने 2014 में मुझे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल कराया था। राजनीति में मेरे सफर की शुरुआत उन्हीं से हुई है।”
आलम ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
उन्होंने कहा, “अपने नए आवास की समस्या को लेकर मैं पहले भी नाराजगी जाहिर कर चुका हूं, लेकिन आज जोकिहाट के विकास को लेकर दो प्रमुख मांगें मुख्यमंत्री के सामने रखी हैं—क्षेत्र में दो नए महाविद्यालयों की स्थापना और एक अतिरिक्त ब्लॉक (अंचल) की स्वीकृति।”
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि मामलों पर विचार किया जाएगा।
एआईएमआईएम के 2025 के विधानसभा चुनाव प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि पार्टी के कुल पांच विधायक निर्वाचित हुए हैं।
पार्टी ने 2020 की तरह इस बार भी सीमांचल के मुस्लिम बहुल इलाकों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
एआईएमआईएम के जिन पांच विधायकों ने जीत दर्ज की है, उनमें बायसी से गुलाम सरवर, अमौर से प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान, जोकिहाट से मोहम्मद मुर्शिद आलम, कोचाधामन से सरवर आलम और बहादुरगंज से मोहम्मद तौसीफ आलम शामिल हैं।
भाषा कैलाश
राजकुमार
राजकुमार