कोविड-19ः दिल्ली में टीकाकरण अभियान शुरू, सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को दी जा रही खुराक

कोविड-19ः दिल्ली में टीकाकरण अभियान शुरू, सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को दी जा रही खुराक

कोविड-19ः दिल्ली में टीकाकरण अभियान शुरू, सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को  दी जा रही खुराक
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: January 16, 2021 7:03 am IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। महामारी के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले टीके लगाए जा रहे हैं।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को भी टीके लगाए गए।

सूत्रों ने शुक्रवार को बताया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में एलएनजेपी अस्पताल में शनिवार दोपहर एक डॉक्टर, एक नर्स और एक सफाईकर्मी को टीका लगाया जाएगा।

 ⁠

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार केजरीवाल दोपहर 12 बजे अस्पताल का दौरा करेंगे। दिल्ली के स्वास्थ्यमंत्री सत्येन्द्र जैन भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

दिल्ली के सभी 11 जिलों में 81 स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे। इनमें एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, कलावती सरन बाल चिकित्सालय तथा ईएसआई के दो अस्पताल भी शामिल हैं।

इसके अलावा दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, डीडीयू अस्पताल, बीएसए अस्पताल, दिल्ली राजकीय कैंसर संस्थान, आईएलबीएस अस्पताल इत्यादि में भी टीके लगाए जाएंगे। वहीं टीकाकरण अभियान में मैक्स, फोर्टिस, अपोलो, और सर गंगाराम अस्पताल इत्यादि निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में