Covid19 Cases in India: हाहाकार मचा रहा कोरोना..! 3700 से पार पहुंची एक्टिव केस की संख्या, 28 लोगों की मौत, जानें कहां कितने मामले

Covid19 Cases in India: हाहाकार मचा रहा कोरोना..! 3700 से पार पहुंची एक्टिव केस की संख्या, 28 लोगों की मौत, जानें कहां कितने मामले

Covid19 Cases in India: हाहाकार मचा रहा कोरोना..! 3700 से पार पहुंची एक्टिव केस की संख्या, 28 लोगों की मौत, जानें कहां कितने मामले

Covid19 Cases in India/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: June 2, 2025 / 07:24 am IST
Published Date: June 2, 2025 7:24 am IST
HIGHLIGHTS
  • 2 जून 2025 को देशभर में कोरोना के 3783 एक्टिव केस
  • जनवरी से लेकर अब तक कोरोना से 28 लोगों की मौत
  • सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में 7 मौतें

Covid19 Cases in India: नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरलके मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आज 02 जून 2025 को देशभर में कोरोना के 3783 एक्टिव केस सामने आए हैं। चिंता की बात यह है कि, बीते 9 दिन के अंदर ही कोविड के आंकड़ो में 1372 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटों में 500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। हालांकि,  राहत की बात ये है कि 255 मरीज ठीक भी हुए हैं। बता दें कि, भारत में कोरोना के कुल 4 वेरिएंट पाए गए हैं। इन नए वैरिएंट पर मौजूदा वैक्सीन बेअसर साबित हो रहा है।

Read More: IPS Transfer Order List: हटाये चार IPS अधिकारी.. सीएम ने ‘एक्स’ पोस्ट में बताया था ‘खेदजनक व्यवहार’.. देखें अफसरों के नाम

केरल में 1400 केस

स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, 22 मई को देश में सिर्फ 257 केस दर्ज थे, जो अब बढ़कर 3783 पहुंच गए हैं। इस समय सबसे अधिक मामले केरल में 1400, महाराष्ट्र में 485 और दिल्ली में 436 दर्ज किए गए हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि, अगर चौथी लहर आई तो 21-28 दिन तक रहेगी। भारत के कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच देश में चार नए वैरिएंट मिले हैं, जिसमें LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 वैरिएंट शामिल हैं। वहीं, बाकी जगहों से नमूने लेकर सीक्वेंसिंग की जा रही है, ताकि नए वैरिएंट की जांच की जा सके।

 ⁠

Read More: MI vs PBKS Qualifier 2 Highlights IPL 2025: मुंबई को हराकर पंजाब ने कटवाया फाइनल का टिकट, श्रेयस अय्यर ने खेली शानदार पारी 

अब तक 28 लोगों की मौत

इस साल जनवरी से लेकर अब तक कोरोना से 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 21 मौतें पिछले दो दिनों में हुई हैं। सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में 7 मौतें, केरल में 5, और दिल्ली में 2 मौतें दर्ज की गई। वहीं, रिकवरी की बात करें तो अब तक 1170 मरीज जनवरी से ठीक हुए हैं। केरल में 72, दिल्ली में 77, और महाराष्ट्र में 34 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए हैं।


लेखक के बारे में