IPS Transfer Order List: हटाये चार IPS अधिकारी.. सीएम ने ‘एक्स’ पोस्ट में बताया था ‘खेदजनक व्यवहार’.. देखें अफसरों के नाम

मप्र : मुख्यमंत्री यादव ने 'खेदजनक व्यवहार' के लिए चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया

  •  
  • Publish Date - June 1, 2025 / 11:14 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 07:29 AM IST

Madhya Pradesh IPS Officers Transfer Order || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • कटनी, दतिया और चंबल रेंज के चार आईपीएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला।
  • सीएसपी ख्याति मिश्रा के घर पुलिस मारपीट के मामले ने तूल पकड़ा।
  • मुख्यमंत्री ने लोकसेवा में अनुचित व्यवहार के चलते कार्रवाई के आदेश दिए।

Madhya Pradesh IPS Officers Transfer Order: भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को कटनी एवं दतिया के पुलिस अधीक्षकों, चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) समेत चार फील्ड स्तरीय आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया।

Read More: MI vs PBKS Qualifier 2 Highlights IPL 2025: मुंबई को हराकर पंजाब ने कटवाया फाइनल का टिकट, श्रेयस अय्यर ने खेली शानदार पारी 

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कटनी और दतिया के पुलिस अधीक्षकों तथा आईजी, डीआईजी चंबल रेंज ने ऐसा व्‍यवहार किया जो लोकसेवा में खेदजनक है। इस कारण इन्‍हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये हैं।’

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कटनी जिले में शनिवार रात पारिवारिक विवाद को लेकर पुलिस ने एक तहसीलदार और उनकी नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) पत्नी के रिश्तेदारों से कथित तौर पर हाथापाई की घटना के कारण कटनी के पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन का तबादला कर दिया।

Madhya Pradesh IPS Officers Transfer Order: सूत्रों ने बताया कि जनता के सामने अनुचित व्यवहार करने के कारण दतिया के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार, चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुशांत कुमार सक्सेना और डीआईजी कुमार सौरभ का तबादला कर दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि इस बीच, राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारी सूरज वर्मा को दतिया का पुलिस अधीक्षक, अभिनव विश्वकर्मा को कटनी का पुलिस अधीक्षक, सचिन अतुलकर को चंबल रेंज का महानिरीक्षक और सुनील कुमार जैन को चंबल रेंज का डीआईजी नियुक्त किया है।

कटनी की सीएसपी ख्याति मिश्रा के सरकारी आवास पर हुई कथित मारपीट के मामले के तूल पकड़ने के बाद अभिजीत रंजन को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है।

बाद में जारी एक आदेश के मुताबिक कटनी के एसपी रंजन को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया और उनके स्थान पर अभिनव विश्वकर्मा को कटनी का नया एसपी नियुक्त किया गया है।

Madhya Pradesh IPS Officers Transfer Order: मिश्रा के पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने कटनी पुलिस पर सीएसपी मिश्रा के आवास पर मारपीट का आरोप लगाया है। शर्मा तहसीलदार हैं और दमोह में पदस्थ हैं। उन्होंने एसपी रंजन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह प्रकरण ऐसे समय में हुआ है जब ख्याति मिश्रा का स्थानांतरण अमरपाटन हो गया है। मिश्रा के परिवार के लोगों का कहना है कि शनिवार देर रात महिला थाने में बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई है। आरोपों के मुताबिक शैलेंद्र बिहारी शर्मा, अपने और पत्नी (सीएसपी ख्याति मिश्रा) के परिजनों के साथ कटनी में स्थित सरकारी बंगले में बेटी से मिलने पहुंचे थे।

आरोपों के अनुसार बातचीत चल ही रही थी कि वहां अचानक पुलिस पहुंची और परिजनों को जबरन खींचते हुए पुलिस वाहन में बिठाकर महिला थाने ले आई। तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा का आरोप है कि पुलिस ने उनके 10 साल के बेटे के सामने परिवार के सदस्यों से मारपीट की और सभी को महिला थाने में कैद कर लिया।

हंगामे के बाद पुलिस सभी परिजनों को जिला अस्पताल मेडिकल जांच के लिए ले गई, जहां पुलिस और परिजनों के बीच फिर से बहस और हंगामा हुआ। तहसीलदार शैलेन्द्र शर्मा ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दी है। कोतवाली प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि पूरा मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है और उनके आदेश पर जांच कराई जाएगी।

Read Also: PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस ने छह विकेट पर 203 रन बनाये, नमन धीर ने अंत में तूफानी पारी खेली

Madhya Pradesh IPS Officers Transfer Order: दतिया में अधिकारियों पर हुई कार्रवाई शनिवार को स्थानीय हवाई अड्डे के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भोपाल से उद्घाटन किए जाने के बाद की एक घटना से संबंधित है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उद्घाटन समारोह के बाद बड़ी संख्या में लोगों के कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे और इसे लेकर पुलिस अधीक्षक, आईजी और डीआईजी के बीच हुई कहासुनी हुई थी।

1. प्रश्न: किन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है और क्यों?

उत्तर: मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश पर कटनी के एसपी अभिषेक रंजन, दतिया के एसपी वीरेंद्र कुमार, चंबल रेंज के आईजी सुशांत कुमार सक्सेना और डीआईजी कुमार सौरभ का तबादला किया गया है। इन अधिकारियों पर "लोकसेवा में खेदजनक व्यवहार" करने का आरोप है, जिसके चलते इन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया गया।

2. प्रश्न: इन अधिकारियों की जगह किन अधिकारियों की नई नियुक्ति हुई है?

उत्तर: राज्य सरकार ने निम्नलिखित अधिकारियों की नियुक्ति की है: कटनी के नए एसपी: अभिनव विश्वकर्मा दतिया के नए एसपी: सूरज वर्मा चंबल रेंज के नए आईजी: सचिन अतुलकर चंबल रेंज के नए डीआईजी: सुनील कुमार जैन

3. प्रश्न: यह विवाद किस घटना के बाद सामने आया?

उत्तर: यह विवाद तब सामने आया जब कटनी में सीएसपी ख्याति मिश्रा के सरकारी आवास पर पुलिस द्वारा उनके परिजनों से कथित मारपीट की गई। तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा (मिश्रा के पति) ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके 10 साल के बेटे के सामने मारपीट की और सभी परिजनों को महिला थाने में कैद कर लिया। इसके बाद मामला तूल पकड़ गया और उच्चस्तरीय कार्रवाई हुई।