CP Radhakrishnan Oath Ceremony: आज उप-राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे सीपी राधाकृष्णन.. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार
तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा 21 जुलाई को अचानक इस्तीफा दिए जाने के कारण यह चुनाव कराया गया। उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद, राधाकृष्णन ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद छोड़ दिया।
CP Radhakrishnan Oath Ceremony || Image- IBC24 News File
- राष्ट्रपति भवन में शपथ समारोह
- सी. पी. राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति
- विपक्षी उम्मीदवार को 152 मतों से हराया
CP Radhakrishnan Oath Ceremony: नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति पद के लिए नवनिर्वाचित चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित राष्ट्रपति भवन में होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राधाकृष्णन को पद की शपथ दिलाएँगी। एनडीए की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक़, 12 सितंबर की सुबह समारोह के लिए इसलिए चुनी गई क्योंकि पंडित जी को यह समय शुभ लगा।
Today at 10:00 AM
Hon’ble President Smt. Droupadi Murmu will administer the oath of office to the Vice-President Elect Shri C. P. Radhakrishnan at Rashtrapati Bhawan
Listen to it live on Indraprastha, FM Gold, Akashvani Live News 24×7 &
Link: https://t.co/1oX9pibx3Y… pic.twitter.com/lgkPG815G9
— Akashvani आकाशवाणी (@AkashvaniAIR) September 12, 2025
दिल्ली में VIP नेताओं का जमावड़ा
समारोह से पहले, कई राजनीतिक नेता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुँच चुके हैं। राजधानी में मौजूद लोगों में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हैं।
राधाकृष्णन होंगे देश के 15वें उप-राष्ट्रपति
CP Radhakrishnan Oath Ceremony: एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को मंगलवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किया गया। उन्हें 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।
राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने बताया कि 781 सांसदों में से 767 ने वोट डाले, जिससे 98.2 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें से 752 मत वैध और 15 अवैध थे, जिससे प्रथम वरीयता के मतों के लिए आवश्यक बहुमत घटकर 377 रह गया। एनडीए को कागज़ों पर 427 सांसदों का समर्थन हासिल था, लेकिन वाईएसआरसीपी के 11 सांसदों ने भी राधाकृष्णन का समर्थन किया। दिलचस्प बात यह है कि एनडीए उम्मीदवार को उम्मीद से 14 वोट ज़्यादा मिले, जिससे विपक्षी खेमे में क्रॉस-वोटिंग की अटकलें तेज़ हो गईं।
वोटिंग से दूर रहें ये दल
इसके अलावा, 13 सांसदों ने चुनाव में मतदान से परहेज किया। इनमें बीजू जनता दल (बीजेडी) के सात, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के चार, शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) का एक और एक निर्दलीय सांसद शामिल हैं।
परिणामों की घोषणा के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी.पी. राधाकृष्णन को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति भारत के संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करेंगे और संसदीय संवाद में सकारात्मक योगदान देंगे।
पीएम मोदी दी बधाई-शुभकामनायें
CP Radhakrishnan Oath Ceremony: प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “थिरु सीपी राधाकृष्णन जी को 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए बधाई। उनका जीवन हमेशा समाज की सेवा और गरीबों व हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। मुझे विश्वास है कि वह एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करेंगे।

Facebook



