Vande Bharat: उपराष्ट्रपति का ‘दंगल’.. NDA का ‘मंगल’, सीपी राधाकृष्णन होंगे देश के 15वें उप राष्ट्रपति, कांग्रेस बोली- ये भाजपा की नैतिक हार

CP Radhakrishnan will be the 15th Vice President of the country

  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 12:18 AM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 12:49 AM IST

नई दिल्लीः Vande Bharat: उपराष्ट्रपति चुनाव में भी एक बार फिर NDA का जादू चला और उसके उम्मीदवार रहे सीपी राधाकृष्णन भारी बहुमत से चुनाव जीते। यानी सीपी राधाकृष्णन अब देश के 15वें उप राष्ट्रपति बनेंगे। 15वें उपराष्ट्रपति के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। संसद में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई। चुनाव में कुल 781 सांसदों ने वोट डाला। कुल 98.2% वोटिंग हुई। शाम को जब वोटों की गिनती हुई और नतीजे आए तो NDA उम्मीदवार रहे सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले जबकि बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले यानी राधाकृष्णन ने रेड्डी को 152 वोट से हराया। कांग्रेस ने INDIA के 315 सांसदों के वोट का दावा किया था, हालांकि INDIA गठबंधन के प्रत्याशी को 15 वोट कम मिले।

Read More : शह मात The Big Debate: पथराव वाली कहानी.. बीच में आई बिरयानी! शांति के टापू में फिर भड़की ‘आग’, क्या मध्यप्रदेश में हो रही साजिशन माहौल बिगाड़ने की कोशिश?

Vande Bharat: इस चुनाव में BRS और ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक की पार्टी BJD ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। इसके अलावा लोकसभा में इकलौते सांसद वाले शिरोमणि अकाली दल ने भी पंजाब में बाढ़ के चलते वोट नहीं डाला। सीपी राधाकृष्णन , जगदीप धनखड़ की जगह लेंगे। 21 जुलाई को खराब सेहत का हवाला देते हुए धनखड़ ने चलते सत्र में अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

Read More : PM Modi on Nepal crisis: नेपाल में युवाओं की मौत को पीएम मोदी ने बताया दर्दनाक, लोगों से की शांति की अपील 

पीएम मोदी ने दी बधाई, विपक्ष बोला- यह भाजपा की नैतिक हार

सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनने पर पीएम मोदी ने भी बधाई दी। 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी होने पर बधाई. उनका जीवन सदैव समाज सेवा और गरीबों- वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएँगे। इधर मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी नए सीपी राधाकृष्णन को नए उपराष्ट्रपति बनने की बधाई दी। इधर कांग्रेस कह रही है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष एकजुट रहा। हमारा प्रदर्शन सम्मानजनक रहा है। INDIA उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 40% वोट मिले। जबकि 2022 के उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष को 26% वोट मिले थे। अंकों में भाजपा भले जीती हो लेकिन ये उनकी नैतिक हार है। वैचारिक लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।