CPI Leader Shot Dead In Hyderabad: भाकपा नेता की गोली मारकर हत्या, अज्ञात हमलावरों ने किया हमला, पुलिस ने शुरू की जांच
CPI Leader Shot Dead In Hyderabad: तेलंगाना में भाकपा नेता चंदू नायक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
CPI Leader Shot Dead In Hyderabad/ Image Credit: Neelima Eaty X Handle
- हैदराबाद में भाकपा नेता चंदू नायक की हत्या।
- गोली मारकर की गई चंदू नायक की हत्या।
- पुलिस ने शुरू की जांच।
हैदराबाद: CPI Leader Shot Dead In Hyderabad: तेलंगाना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के एक नेता की मंगलवार को यहां मलकपेट में सुबह की सैर के दौरान अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी के हवाले से बताया कि के. चंदू नाइक की हत्या की वजह जमीन विवाद से जुड़ी पुरानी रंजिश लग रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की राज्य परिषद के सदस्य के. चंदू नाइक (47) सुबह की सैर पर निकले थे, तभी एक पार्क के पास कार सवार हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिससे भाकपा नेता की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
CPI Leader Shot Dead In Hyderabad: पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व क्षेत्र) एस. चैतन्य कुमार ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए संवाददाताओं को बताया कि इस वारदात को कम से कम तीन-चार लोगों ने अंजाम दिया। कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे और दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त ने संवाददाताओं से कहा कि, कारतूसों की बरामदगी के आधार पर ऐसा लगता है कि गोलीबारी में केवल एक ही हथियार का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि मामले की जांच जारी है।उन्होंने कहा कि वे संदिग्धों की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। अधिकारी ने आगे बताया कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश हो सकती है।
पुलिस ने की संदिग्धों की पहचान
CPI Leader Shot Dead In Hyderabad: पुलिस ने कहा, ‘ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह हत्या ज़मीन के विवाद को लेकर की गई है। कुमार का कुछ लोगों से विवाद था।’ पुलिस ने बताया कि तीन लोगों को मुख्य संदिग्ध के रूप में चिन्हित किया गया हैं। वह उनके बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने कहा कि हत्या की जांच और आरोपियों को पकड़ने के लिए दस टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने कहा कि मृतक चंदू नाइक 2022 में एलबी नगर थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में आरोपी था। उसने बताया कि नाइक ने अपनी जान को खतरे की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने अपनी जान को किसी भी तरह का खतरा होने की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।
#CPI State Council member #ChanduNaik shot dead at #SalivahanaNagarPark in #Malakpet, #Hyderabad. Three to four unidentified men attacked him with chilli powder, opened fire. He died on the spot. #Police have registered a case and are investigating. pic.twitter.com/hQTYDG1Fne
— Neelima Eaty (@NeelimaEaty) July 15, 2025
चंदू नाइक की मौत पर भाकपा नेताओं ने व्यक्त किया शोक
CPI Leader Shot Dead In Hyderabad: भाकपा की तेलंगाना इकाई के सचिव और विधायक कुनामनेनी संबाशिव राव ने चंदू नाइक की मौत पर शोक व्यक्त किया और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा कि ऐसे अपराध करने वालों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है। इस बीच, चंदू नाइक के भाई जयपाल ने कहा कि उन्होंने छह लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जयपाल ने बताया कि चंदू नाइक सुबह करीब साढ़े सात बजे सैर पर गए थे, तभी किसी ने उन्हें कुछ बात करने के लिए बुलाया। उन्होंने बताया कि जब वह दोस्ती के नाते वहां पहुंचे तो उन्हें गोली मार दी गई। जयपाल ने बताया कि, ‘उन्हें (चंदू नाइक को) इस बात का ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि ऐसा होगा। मैंने शिकायत में छह लोगों के नाम दिए हैं।’ चंदू नाइक के एक पार्टी सहयोगी ने बताया कि, पिछले सप्ताह एक महिला ने उन्हें फोन करके दावा किया था कि कुछ व्यक्तियों से नाइक की जान को खतरा है।

Facebook



