Rape With Women In Dhar: इलाज करवाने आई शादीशुदा युवती से अस्पताल के कर्मचारी ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Rape With Women In Dhar :धार जिले के जिला भोज अस्पताल में भर्ती 22 वर्षीय विवाहित युवती के साथ अस्पताल के ही एक कर्मचारी ने दुष्कर्म किया है।
- जिला भोज अस्पताल में इलाज करवाने आई शादीशुदा युवती से दुष्कर्म।
- अस्पताल के कर्मचारी ने दिया वारदात को अंजाम।
- पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
धार: Rape With Women In Dhar: मध्य प्रदेश के धार जिले के जिला भोज अस्पताल से एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल में भर्ती 22 वर्षीय विवाहित युवती के साथ अस्पताल के ही एक निजी (आउटसोर्स) कर्मचारी द्वारा दुष्कर्म किए जाने की सनसनीखेज घटना हुई है। मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
कैसे हुई वारदात
Rape With Women In Dhar: पूरी घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। पीड़िता, जिसका नाम गोपनीय रखा गया है, जो 12 तारीख से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थी। रात करीब 11 बजे वह अस्पताल के गलियारे में टहल रही थी, तभी पर्ची काउंटर पर मौजूद आरोपी रोहित चौहान ने महिला से उसके पति के बारे में पूछा जो बाहर गया हुआ था। पति के पास छोड़ने की बात कहकर महिला मरीज कों बाइक पर बैठा लिया और सीधे अपने तुलसी नगर स्थित घर ले गया, वहां उसने पानी पिलाने के बहाने महिला को अंदर बुलाया और दरवाजा बंद कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। यही नहीं, महिला के अनुसार आरोपी ने उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
Rape With Women In Dhar: घटना के बाद आरोपी ने युवती को फिर से अस्पताल छोड़ दिया, जहां उसने एक युवक के फोन से अपने पति को सूचना दी। इसके तुरंत बाद पुलिस को खबर दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पीड़िता के बयान लिए गए। आरोपी रोहित चौहान, उम्र 24 वर्ष, को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
CSP रविंद्र वास्कले ने घटना को लेकर कही ये बात
Rape With Women In Dhar: धार CSP रविंद्र वास्कले ने बताया, युवती ने खुद के साथ दुष्कर्म की शिकायत की जिसके आधार पर धार थाना कोतवाली पुलिस ने BNS की धारा 64 A, 332 B और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जिला अस्पताल की OPD पर्ची कॉउंटर पर आउटसोर्स कर्मचारी रोहित चौहान काम करता है, जिसकी सुबह ड्यूटी रहती है। बताया गया की महिला के साथ रात कों घटना हुई, महिला मरीज अस्पताल में 12 तारीख से भर्ती थी जिस दिन की घटना बताई जा रही है। उस दिन महिला वार्ड के बाहर घूम रही थी और जाने लगी तो सिस्टर के पूछने पर बताया मेरे साथ वाले बाहर गए है में उन्हें ढूंढ़ने जा रही हूं, जिसके बाद बहुत देर तक वार्ड में नहीं लौटी जिसको लेकर सिस्टर ने (पेसेंट नोट फाउंड ) नोट भी डाला। मरीज अस्पताल में भर्ती थी, लेकिन दुष्कर्म की घटना अस्पताल में नहीं हुई।

Facebook



