तिरुवनंतपुरम, 25 दिसंबर (भाषा) संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के संयोजक अदूर प्रकाश ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान शबरिमला सोना चोरी मामले के एक आरोपी को साथ ले गए थे, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह व्यक्ति कौन है।
वहीं, सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने इस विवाद को लेकर विपक्षी गठबंधन पर हमले तेज कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के इस मामले में कांग्रेस नेताओं से सवाल करने के एक दिन बाद, प्रकाश ने स्वीकार किया कि मामले के आरोपी उन्नीकृष्णन पोटी ने सोनिया गांधी से मिलने के लिए समय लिया था। प्रकाश ने कहा कि वह एक सांसद के तौर पर पोटी के साथ बैठक में गए थे।
प्रकाश ने दावा किया, ‘यह सच है कि मैं सोनिया गांधी से मिलने गया था। मुझे नहीं पता था कि जो व्यक्ति मेरे साथ था, वह सोने की चोरी से जुड़ा अपराधी था।’
यूडीएफ संयोजक ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि पोटी को सोनिया गांधी से मिलने का अवसर किसने दिया और उन्होंने मीडिया से इसका पता लगाने को कहा।
प्रकाश के बयान के बाद, माकपा के प्रदेश सचिव गोविंदन ने कहा कि यूडीएफ के पास बैठक के संबंध में महत्वपूर्ण सवालों का कोई जवाब नहीं है।
उन्होंने मांग की कि यूडीएफ यह स्पष्ट करे कि बैठक किसके नेतृत्व में हुई, उसमें क्या हुआ और यह क्यों हुई।
गोविंदन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत यूडीएफ विवरण छिपाने की कोशिश कर रहा है।
भाषा आशीष पारुल
पारुल