माकपा के प्रदेश सचिव ने शबरिमला स्वर्ण चोरी मामले में गिरफ्तार शंकर दास को ‘आदर्श कम्युनिस्ट’ बताया

माकपा के प्रदेश सचिव ने शबरिमला स्वर्ण चोरी मामले में गिरफ्तार शंकर दास को ‘आदर्श कम्युनिस्ट’ बताया

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 11:27 AM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 11:27 AM IST

तिरुवनंतपुरम, 16 जनवरी (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रदेश सचिव बिनॉय बिश्वम ने शुक्रवार को कहा कि शबरिमला स्वर्ण चोरी मामले में गिरफ्तार किए गए त्रावणकोर देवस्व ओम बोर्ड (टीडीबी) के पूर्व सदस्य के. पी. शंकर दास एक ‘‘आदर्श कम्युनिस्ट’’ हैं, जो जानबूझकर कोई गलत काम नहीं करेंगे।

विश्वम ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी में सभी जानते हैं कि दास जानबूझकर कोई गलत काम नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘वह एक आदर्श कम्युनिस्ट हैं। लेकिन हमें नहीं पता कि उनसे अनजाने में कोई गलती हुई है या नहीं। इसलिए जांच होने दीजिए।’’

साथ ही उन्होंने कहा कि जांच के दौरान दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को माकपा या वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) द्वारा संरक्षण नहीं दिया जाएगा।

केरल उच्च न्यायालय के निर्देश पर नियुक्त विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा द्वारपालक (संरक्षक देवता) की मूर्तियों और श्रीकोविल (गर्भगृह) के दरवाजों के फ्रेम से सोने की चोरी के दो मामलों की जांच के सिलसिले में दास को बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार किया गया था। वह अभी अस्पताल में भर्ती हैं।

इस मामले में अब तक एसआईटी ने टीडीबी के दो पूर्व अध्यक्षों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा