तीन साल की बच्ची के मुंह में बम रखकर फोड़ा, मुंह में लगे पचास टांके, हालत गंभीर

तीन साल की बच्ची के मुंह में बम रखकर फोड़ा, मुंह में लगे पचास टांके, हालत गंभीर

तीन साल की बच्ची के मुंह में बम रखकर फोड़ा, मुंह में लगे पचास टांके, हालत गंभीर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: November 9, 2018 6:03 am IST

मेरठ। दिवाली के दिन यूपी के मेरठ में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सिरफिरे युवक ने एक तीन साल की बच्ची के मुंह में सुतली बम रखकर धमाका कर दिया। धमाके में बच्ची बूरी तरह घायल हो गई। बच्ची को अस्पताल में दाखिल कराया गया है, सुतली बम के धमाके से बच्ची के मुंह में पचास टांके लगे हैं, और गले में संक्रमण फैल गया है। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना मंगलवार को मिलक गांव की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

बच्ची के पिता ने हरपाल नामक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पिता मुताबिक घर के बाहर खेल रही उसकी बेटी क पास जाकर हरपाल उसके मुंह में ‘सूतली’ बम रख दिया और उसमें आग लगा दी। जैसे ही हरपाल ने लड़की के मुंह में रखी सूतली बम में माचिस लगाई, बम मुंह में ही ब्लास्ट कर गया, जिसकी वजह से वह बुरी तरह से जख्मी हो गई।

 

 ⁠

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में