Crime News: आधी रात पति और पत्नी के बीच इस बात पर झगड़ा! ले ली एक-दूसरे की जान, मौके से मिले ये सामान
आधी रात पति और पत्नी के बीच इस बात पर झगड़ा! Crime News: Husband and wife killed each other in fight in Deoghar, Jharkhand
Chhindwara Crime News/Image Source: IBC24
देवघर: Crime News: झारखंड के देवघर जिले में बुधवार को पारिवारिक विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रवि शर्मा (30) और लवली शर्मा (24) के रूप में हुई है। उसने बताया कि दोनों देवघर शहर के बेलाबागान इलाके में अपने किराए के घर के अंदर मृत पाए गए।
Crime News: टाउन पुलिस थाने के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि पारिवारिक कलह के कारण मंगलवार रात दंपति ने एक-दूसरे से झगड़ा किया और एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। दोनों के शवों पर धारदार हथियार से वार के निशान हैं… घटनास्थल से एक चाकू बरामद किया गया है।’’
कुमार ने कहा कि हालांकि, मौत के पीछे का वास्तविक कारण जांच के बाद सामने आएगा। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कुमार ने बताया कि रवि शर्मा मूल रूप से बिहार के सीवान का रहने वाला था जबकि उसकी पत्नी देवघर के जून पोखर क्षेत्र की निवासी थी।
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा! पैसेंजर और मालगाड़ी की भयंकर टक्कर, सीढ़ियों से उतारे गए डेड बॉडी, महिला आरक्षित बोगी को सबसे ज्यादा नुकसान
- बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा, गैस कटर से बोगियों को काटकर निकाले जा रहे मृतकों के शव, देखें वीडियो
- ‘जान की बाजी लगाने को तैयार हूं…’ सीएम डॉ. मोहन को रोकने विपक्ष ने की बड़ी साजिश, हैलीपैड खोदा, सभा स्थल पहुंच मार्ग भी किया बाधित


Facebook


