जम्मू में पीएसए के तहत अपराधी को हिरासत में लिया गया
जम्मू में पीएसए के तहत अपराधी को हिरासत में लिया गया
जम्मू, 12 अक्टूबर (भाषा) जम्मू में एक कुख्यात अपराधी को कड़े जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत रविवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डोगरा हॉल निवासी शुभम गिल उर्फ माया को पक्का डंगा थाने की पुलिस टीम ने हिरासत में लिया और बाद में उसे जिला जेल उधमपुर में बंद कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि गिल एक दुर्दांत अपराधी है और पीएसए के तहत उसकी हिरासत शांति, कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा सार्वजनिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कानून के तहत सख्ती से निपटने के लिए पुलिस की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
भाषा रवि कांत रवि कांत दिलीप
दिलीप

Facebook



