गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ की पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी महिला अधिकारी सिमरन बाला

गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ की पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी महिला अधिकारी सिमरन बाला

गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ की पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी महिला अधिकारी सिमरन बाला
Modified Date: January 19, 2026 / 04:56 pm IST
Published Date: January 19, 2026 4:56 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सहायक कमांडेंट सिमरन बाला 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में अर्द्धसैन्य बल की पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इससे पहले भी महिला सीआरपीएफ अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस की अलग-अलग टुकड़ियों की कमान संभाली है, लेकिन यह पहली बार है जब कोई महिला अधिकारी इस राष्ट्रीय समारोह में 140 से अधिक पुरुष जवानों की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की रहने वाली बाला (26) अधिकारी रैंक में देश के सबसे बड़े अर्द्धसैन्य बल में शामिल होने वाली जिले की पहली महिला हैं।

 ⁠

सीआरपीएफ देश का सबसे बड़ा आंतरिक सुरक्षा बल है, जिसके करीब 3.25 लाख कर्मी हैं। इसके प्रमुख कार्यक्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान और पूर्वोत्तर में उग्रवाद विरोधी जिम्मेदारियां शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बाला ने जम्मू के गांधी नगर स्थित सरकारी महिला कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई की है। उन्हें अप्रैल 2025 में सीआरपीएफ में शामिल किया गया और उनकी पहली तैनाती छत्तीसगढ़ में ‘बस्तरिया’ बटालियन में हुई, जहां उन्हें नक्सल विरोधी अभियानों की जिम्मेदारी सौंपी गई।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सीएपीएफ सहायक कमांडेंट परीक्षा पास करने के बाद गुरुग्राम स्थित सीआरपीएफ अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान उन्हें प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ अधिकारी और जन व्याख्यान विषय में पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

हर साल 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में भारत की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने को मिलती है, जब परेड रायसीना हिल से कर्तव्य पथ होते हुए इंडिया गेट के रास्ते लाल किले की ओर बढ़ती है।

सीआरपीएफ और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की महिला ‘डेयर डेविल्स’ की एक संयुक्त टीम भी परेड में शामिल होगी। यह टीम एनफील्ड बुलेट बाइक चलाएगी। इन दोनों सुरक्षा बलों की महिला जवानों ने यह कारनामा 2020 के गणतंत्र दिवस पर भी किया था।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का पैदल दस्ता और बैंड टीम परेड में शामिल होगी, जबकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ऊंट सवार टुकड़ी और बैंड टीम परेड में मौजूद रहेगी।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में