Bank Employee Death: ‘पापा बिल्कुल ठीक थे’… बीजेपी नेता की धमकी के बाद अचानक बैंक कर्मचारी की मौत, बेटी का गंभीर आरोप से मचा हड़कंप
Bank Employee Death: ‘पापा बिल्कुल ठीक थे’… बीजेपी नेता की धमकी के बाद अचानक बैंक कर्मचारी की मौत, बेटी का गंभीर आरोप से मचा हड़कंप
Bank Employee Death/Image Source: IBC24
- सहायक लेखापाल को आया हार्ट अटैक
- ग्राहकों की धमकी के बाद कर्मचारी की मौत
- बैंक में हुई घटना से हड़कंप
खरगोन: Bank Employee Death: खरगोन जिले के बिस्टान स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा में पदस्थ 62 वर्षीय सहायक लेखापाल अनिसुद्दीन जिलानी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के बाद बैंक प्रबंधन और परिजनों ने आरोप लगाया है कि ऋण स्वीकृति को लेकर ग्राहकों के साथ हुई बहस के दौरान उन्हें अचानक स्वास्थ्य समस्या हुई।
बैंक में बहस, माफी और फिर मौत! (Khargone bank employee death)
Bank Employee Death: जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर लगभग 2.30 बजे बैंक में तीन ग्राहक आए, जिनमें भगवानपुरा के बीजेपी नेता चंदर सिंह वास्कले, भूपेंद्र नायक और आकाश शामिल थे। ये ग्राहक ऋण स्वीकृति में देरी को लेकर अनिसुद्दीन जिलानी से बहस करने उनके कक्ष में गए और उन्हें माफी मंगवाने के लिए मजबूर किया। यह पूरा घटनाक्रम बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। माफी मंगवाने के कुछ समय बाद ही अनिसुद्दीन जिलानी को घबराहट और सांस लेने में तकलीफ हुई। उन्हें तुरंत स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया और स्थिति बिगड़ने पर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सहायक लेखापाल को आया हार्ट अटैक (Bank staff heart attack)
Bank Employee Death: जिलानी की बेटी खुशबू ने बताया कि उनके पिता का स्वास्थ्य पहले से ठीक था और ग्राहकों द्वारा धमकाए जाने का सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पाए। परिजन और मुस्लिम समाज के कई लोग पीएम रूम के बाहर जुट गए। बैंक मैनेजर श्यामलाल सोलंकी ने बताया कि मृतक कर्मचारी को जिला अस्पताल पहुंचाने की सभी कार्रवाई तत्काल की गई। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। परिजन इस मामले में ग्राहकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


Facebook


