CRPF sacks soldier: सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद ने पाकिस्तानी महिला से की शादी, जानकारी नहीं देने पर हुए सेवा से बर्खास्त

CRPF sacks soldier: सीआरपीएफ ने पाकिस्तानी महिला से शादी की बात 'छिपाने' वाले अपने जवान मुनीर अहमद को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बल ने अहमद के कृत्य राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाया।

CRPF sacks soldier: सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद ने पाकिस्तानी महिला से की शादी, जानकारी नहीं देने पर हुए सेवा से बर्खास्त

Raipur Crime New/Photo Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: May 3, 2025 / 08:44 pm IST
Published Date: May 3, 2025 8:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तानी नागरिक से अपनी शादी को छिपाने के आरोप
  • वीजा की वैधता से अधिक समय तक जानबूझकर शरण देने के आरोप
  • पिछले साल 24 मई को वीडियो कॉल के जरिए की थी शादी

नयी दिल्ली: CRPF sacks soldier केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने पाकिस्तानी महिला से शादी की बात ‘छिपाने’ वाले अपने जवान मुनीर अहमद को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बल ने अहमद के कृत्य राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाया। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अहमद सेवा से बर्खास्त किये जाने से पहले सीआरपीएफ की 41वीं बटालियन में पदस्थ थे।

आधिकारिक सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अहमद को उन नियमों के तहत ‘सेवा से बर्खास्त’ किया गया है जिनके तहत जांच करने की आवश्यकता नहीं है।

read more: Rabada on provisional suspension: तेज गेंदबाज रबाडा का चौंकाने वाला खुलासा, ड्रग का सेवन करने के लिए IPL से हुए थे निलंबित! मांगी माफी

 ⁠

पाकिस्तानी नागरिक से अपनी शादी को छिपाने के आरोप

CRPF sacks soldier सीआरपीएफ के प्रवक्ता पुलिस उप महानिरीक्षक(डीआईजी)एम दिनकरन ने कहा, ‘‘मुनीर अहमद को एक पाकिस्तानी नागरिक से अपनी शादी को छिपाने और वीजा की वैधता से अधिक समय तक उसे जानबूझकर शरण देने के कारण तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अहमद के कृत्य को सेवा आचरण का उल्लंघन तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाया गया।’’

अहमद और मेनल खान की शादी का मामला तब सामने आया जब भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद उठाए गए कूटनीतिक कदमों के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने को कहा था। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।

पिछले साल 24 मई को वीडियो कॉल के जरिए शादी की थी

अहमद और मेनल खान ने पिछले साल 24 मई को वीडियो कॉल के जरिए शादी की थी। सीआरपीएफ की जांच में पाया गया कि जवान ने अपनी शादी और अपनी पत्नी के भारत में निर्धारित समय से अधिक समय तक रहने की सूचना संबंधित अधिकारियों को नहीं दी थी। 

read more:  नक्सल अभियान पर सियासत जारी, सरकार की तारीफ पर विजय शर्मा ने जताया कांग्रेस नेता का आभार, दीपक बैज बोले मुझे क्यों नहीं करते फोन?


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com