Rabada on provisional suspension: तेज गेंदबाज रबाडा का चौंकाने वाला खुलासा, ड्रग का सेवन करने के लिए IPL से हुए थे निलंबित! मांगी माफी

Rabada on provisional suspension: मैं प्रतिबंधित पदार्थ के इस्तेमाल के कारण अस्थाई तौर पर निलंबित हूं: रबाडा

  •  
  • Publish Date - May 3, 2025 / 07:48 PM IST,
    Updated On - May 3, 2025 / 08:20 PM IST

Rabada on provisional suspension, image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • मैं अस्थाई तौर पर निलंबन झेल रहा हूं: रबाडा 
  • ‘नशे में मौज-मस्ती’ के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित ड्रग का सेवन

जोहानिसबर्ग: Rabada on provisional suspension दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने शनिवार को चौंकाने वाला खुलासा किया कि ‘नशे में मौज-मस्ती’ के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित ड्रग के सेवन के कारण वह अस्थायी निलंबन झेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने पिछले महीने गुजरात टाइटंस के लिए दो मैच खेलने के बाद निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल छोड़ दिया था।

रबाडा इस महीने के आखिर में 30 साल के हो जायेंगे। उन्होंने  ‘दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसएसीए)’ के माध्यम से एक बयान जारी किया।

रबाडा ने इस बयान में अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए कहा, ‘‘ जैसा की खबरों में बताया गया है कि मैं निजी कारणों से आईपीएल में भाग लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका लौटा हूं। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि जांच में ऐसे प्रतिबंधित पदार्थ की पुष्टि हुई है जिसका इस्तेमाल नशे में मौज मस्ती के लिए किया जाता है।’’

मैं अस्थाई तौर पर निलंबन झेल रहा हूं: रबाडा

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अस्थाई तौर पर निलंबन झेल रहा हूं और अपने पसंदीदा खेल में वापसी के लिए उत्सुक हूं ।’’

इस बयान में हालांकि यह नहीं बताया गया कि उनके नमूने में किस पदार्थ की पुष्टि हुई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह जांच ‘प्रतियोगिता के दौरान (आईसी)’ हुई थी या ‘प्रतियोगिता से बाहर (ओओसी)’।

read more:  साबले केकियाओ डायमंड लीग के 3000 मीटर स्टीपलचेज में आठवें स्थान पर रहे

read more:  Shivpuri Road Accident: दर्दनाक हादसा… भीषण हादसे में बाइक सवार 4 लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप 

रबाडा के अस्थायी निलंबन के कारण क्या हैं?

रबाडा ने खुद स्वीकार किया है कि वह एक प्रतिबंधित ड्रग के सेवन के कारण अस्थायी निलंबन झेल रहे हैं, जिसे नशे में मौज-मस्ती के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

यह प्रतिबंधित ड्रग किस प्रकार का था?

रबाडा ने इस मामले में स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि उनके नमूने में किस पदार्थ की पुष्टि हुई है, और न ही यह बताया कि यह पदार्थ आईपीएल प्रतियोगिता के दौरान मिला था या प्रतियोगिता से बाहर।

क्या यह निलंबन रबाडा के करियर को प्रभावित करेगा?

हालांकि यह अस्थायी निलंबन है, रबाडा के लिए अपने खेल में वापसी की संभावनाएं बनी रहती हैं, बशर्ते वह आवश्यक प्रक्रियाओं और प्रतिबंधों का पालन करें।

रबाडा ने इस मामले में क्या कदम उठाए हैं?

रबाडा ने सार्वजनिक रूप से अपनी गलती के लिए माफी मांगी और अपने फैसले के परिणामों के लिए जिम्मेदारी ली है। उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द से जल्द अपने पसंदीदा खेल में वापसी के लिए उत्सुक हैं।

क्या यह मामला अन्य क्रिकेटरों को प्रभावित करेगा?

यह घटना क्रिकेट जगत में एक चेतावनी के रूप में काम कर सकती है कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित पदार्थ से बचना चाहिए। ऐसे मामलों से अन्य खिलाड़ियों को सीखने का अवसर मिलेगा, ताकि वे भविष्य में इस प्रकार की स्थितियों से बच सकें।