सीएसआईआर, टाटा एमडी की साझेदारी शहरों व ग्रामीण इलाकों में कोविड की जांच क्षमता बढ़ाएगी

सीएसआईआर, टाटा एमडी की साझेदारी शहरों व ग्रामीण इलाकों में कोविड की जांच क्षमता बढ़ाएगी

  •  
  • Publish Date - June 18, 2021 / 11:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) भारत के शीर्ष वैज्ञानिक अनुसंधान संगठन वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और टाटा समूह के नये स्वास्थ्य सेवा उद्यम टाटा एमडी ने करीब 10 लाख एवं इससे कम आबादी वाले शहरों और देश भर के ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 की जांच बढ़ाने के लिए एक साझेदारी की घोषणा की है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीएसआईआर और टाटा मेडिकल ऐंड डायगनोस्टिक्स(एमडी)भविष्य में कोविड-19 की जांच अत्यधिक संख्या में करने की जरूरत से निपटने के लिए तैयारी कर रही है।

इस पहल के तहत देश भर में सीएसआईआर की प्रयोगशालाओं के नेटवर्क का उपयोग किया जाएगा और देश के छोटे स्थानों पर जांच क्षमता बढ़ाने में मदद की जाएगी। सीएसआईआर और टाटा एमडी संयुक्त रूप से जांच क्षमता विकसित करेंगे और आरटी-पीसीआर जांच टाटा एमडी के ‘चेक सार्स-कोवी-2’जांच किट का उपयोग करते हुए की जाएगी।

सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ शेखर सी मांडे ने कहा, ‘‘टीकाकरण के अलावा, तीव्र गति से जांच और संक्रमित मरीजों को पृथक करना कोविड से निपटने की सर्वश्रेष्ठ रणनीति के तौर पर उभरा है।

टाटा एमडी मोबाइल जांच प्रयोगशाला भी तैनात कर रहा है जो राज्य में कोविड की जांच क्षमता बढ़ाएगी।

टाटा एमडी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक गिरीश कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘सीएसआईआर के प्रयोगशालाओं के नेटवर्क के साथ साझेदारी कर और पूरी तरह से उपकरणों से लैस मोबाइल प्रयोगशालाओं को तैनात कर, हमे विश्वास है कि हम शीघ्रता से जांच क्षमता बढ़ा सकेंगे। ’’

भाषा सुभाष नरेश

नरेश