सीमा शुल्क विभाग दो यात्रियों से 956 ग्राम सोना जब्त किया

सीमा शुल्क विभाग दो यात्रियों से 956 ग्राम सोना जब्त किया

  •  
  • Publish Date - January 23, 2023 / 03:52 PM IST,
    Updated On - January 23, 2023 / 03:52 PM IST

जयपुर, 23 जनवरी (भाषा) सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने जयपुर हवाई अड्डे पर दो अलग-अलग विमान से जयपुर पहुंचे दो यात्रियों से 55 लाख 92 हजार 600 रुपये कीमत का 956 ग्राम सोना बरामद किया है।

सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात शरजाह से जयपुर आये विमान में सवार एक यात्री से 380 ग्राम सोना जब्त किया है । उन्होंने बताया कि बरामद सोने की कीमत 22 लाख 23 हजार रुपये आंकी गयी है।

अधिकारी ने बताया कि इसी तरह रियाद जयपुर पहुंचे एक अन्य विमान में सवार एक यात्री के अंडरवियर से 576 ग्राम सोना जब्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि जब्त सोने की कीमत 33 लाख 69 हजार 600 रुपये आंकी गई है।

अधिकारी ने बताया कि दोनों यात्रियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा कुंज रंजन

रंजन