Customs seizes marijuana: एक-दो नहीं बल्कि 11 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का गांजा जब्त.. खुफिया सूचना के बाद ली गई थी आरोपी की तलाशी, पढ़े पूरा मामला

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 18-19 दिसंबर, 2024 के दौरान सोने की तस्करी के दो मामले सामने आये थे।

Customs seizes marijuana: एक-दो नहीं बल्कि 11 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का गांजा जब्त.. खुफिया सूचना के बाद ली गई थी आरोपी की तलाशी, पढ़े पूरा मामला

Customs seizes marijuana | Image Credit- Mumbai Custom Department Press Note

Modified Date: December 20, 2024 / 10:54 pm IST
Published Date: December 20, 2024 10:54 pm IST

Customs seizes marijuana worth over Rs 11 crore at Mumbai airport: मुंबई: शुक्रवार (20 दिसंबर) को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआई) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने बैंकॉक से आए एक यात्री से बड़े पैमाने पर गांजा जब्त किया है। जब्त गंजे की बाजार कीमत करीब 11.32 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Read More: Encounter of Sunil Pal kidnapping accused : सुनील पाल-मुश्ताक खान अपहरण के आरोपी गोला का एनकाउंटर, बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बची थानेदार की जान

दरअसल सीमा शुल्क अधिकारियों ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर यात्री की प्रोफाइल बनाई और आगे की जांच करने पर यात्री के ट्रॉली बैग के अंदर वैक्यूम-सील प्लास्टिक पाउच में छिपाए गए अवैध पदार्थ को बरामद किया।

 ⁠

Customs seizes marijuana worth over Rs 11 crore at Mumbai airport:अफसरों ने बताया कि, हाइड्रोपोनिक मारिजुआना माना जाने वाला यह मादक पदार्थ भांग की एक उच्च श्रेणी की किस्म है, जो अपने शक्तिशाली प्रभावों और उच्च बाजार मूल्य के लिए जाना जाता है।

मिली थी सराहना

इससे पहले दिन में, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय (सीएसएमआई) हवाई अड्डे के सीमा शुल्क अधिकारियों की उनकी सतर्कता और 1.48 करोड़ रुपये मूल्य के 2 किलोग्राम से अधिक तस्करी किए गए सोने को सफलतापूर्वक जब्त करने के लिए सराहना की।

Customs seizes marijuana worth over Rs 11 crore at Mumbai airport:सोशल मीडिया पोस्ट में मंत्री ने लिखा था, “@mumbaicus3 की मेहनत की सराहना करता हूँ। बहुत बढ़िया,” टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए।

Read Also: MSP Increase Today: नए साल से पहले किसानों को सरकार की सौगात.. इस उत्पाद पर बढ़ाया न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP), प्रति क्विंटल 422 रु. का इजाफा

2.073 किलोग्राम सोना हुआ था जब्त

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 18-19 दिसंबर, 2024 के दौरान सोने की तस्करी के दो मामले सामने आये थे। अधिकारियों ने कुल 2.073 किलोग्राम 24 कैरेट सोना जब्त किया था। इस शातिराना तरीके से तस्करी किया गया था। इस बारें में मुंबई कस्टम ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “18-19 दिसंबर 2024 को, मुंबई के CSMI एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने 2 मामलों में 1.48 करोड़ रुपये मूल्य का 2.073 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –

क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown