साइबर ठगो ने महिला के खाते से 13 लाख रुपये उड़ाए

साइबर ठगो ने महिला के खाते से 13 लाख रुपये उड़ाए

  •  
  • Publish Date - December 20, 2021 / 05:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नोएडा (उप्र), 20 दिसंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर- 37 में रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से अज्ञात साइबर ठगों द्वारा 13 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है।पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नोएडा सेक्टर-39 थाना के थानाध्यक्ष राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर-37 में रहने वाली दीपा नंद्राजोग नामक महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उनके फोन पर मैसेज आया कि नेट बैंकिंग के लिए पैन कार्ड नंबर अपडेट करना है।

शिकायत के मुताबिक दीपा ने पैन कार्ड अपडेट करने के लिए संपर्क किया तो उनसे एक ऐप डाउनलोड करने को कहा गया। इस दौरान उनके बैंक खाते की कुछ जानकारी मांगी गई जिसे देने पर उनके बैंक खाते से 13 लाख रुपये निकाल लिए गए।

बालियान ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण की जांच जा रही है।

भाषा सं. धीरज

धीरज