चक्रवात दित्वा: श्रीलंका में फंसे 300 से अधिक भारतीयों को तिरुवनंतपुरम लाया गया

चक्रवात दित्वा: श्रीलंका में फंसे 300 से अधिक भारतीयों को तिरुवनंतपुरम लाया गया

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 11:17 AM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 11:17 AM IST

तिरुवनंतपुरम, एक दिसंबर (भाषा) भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने चक्रवात दित्वा के कारण श्रीलंका में फंसे 300 से अधिक भारतीय नागरिकों को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पहुंचाया। यहां एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय वायु सेना का एक विमान कोलंबो से रविवार शाम साढ़े सात बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचा।

प्रवक्ता के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के आईएल-76 और सी-130जे वाहनों का उपयोग श्रीलंका में बचाव सामग्री और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दलों को पहुंचाने के लिए किया गया तथा फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए भी इनका प्रयोग किया जा रहा है।

यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि हाल ही में भारतीय वायुसेना द्वारा ऑपरेशन सागर बंधु के तहत श्रीलंका के लोगों को महत्वपूर्ण मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) सहायता प्रदान की जा रही है।

विभिन्न अभियान संचालित करते हुए भारतीय वायुसेना के कई हेलीकॉप्टर ने कुल 57 श्रीलंकाई सैन्य कर्मियों को दियाथलावा सैन्य शिविर और कोलंबो से कोटमाले पहुंचाया।

श्रीलंका के मध्य प्रांत में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र कोटमाले से सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय वायुसेना के एक अभियान के दौरान गरुड़ कमांडो को यहां फंसे हुए नागरिकों के पास विमान के जरिए उतारा गया जिसके बाद कमांडो प्रभावित लोगों को एक निर्धारित स्थान पर ले गए जहां से उन्हें हेलीकाप्टर से आगे जाया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘भारतीय, विदेशी नागरिक और श्रीलंकाई समेत कुल 55 नागरिकों को सफलतापूर्वक कोलंबो पहुंचाया गया। दो भारतीय हेलीकॉप्टर ने 24 घंटे लगातार काम करते हुए अब तक बचाव कार्यों के लिए 12 से ज़्यादा फेरे लगाए हैं।’’

भाषा यासिर गोला

गोला