सरकार ने कर्मचारियों को फिर दिया बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में हो गई इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी, मिलेगा मोटा एरियर भी

सरकार ने कर्मचारियों को फिर दिया बड़ा तोहफा, DA Hike Latest News : Govt Approved DA increase by 4 percent of Employees

  •  
  • Publish Date - May 17, 2023 / 04:33 PM IST,
    Updated On - May 17, 2023 / 04:33 PM IST

चेन्नईः DA Hike Latest News  तमिलनाडु की सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक बार फिर बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। सीएम एम. के. स्टालिन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बुधवार को कहा गया है कि इस कदम से राजकोष पर सालाना 2,366.82 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। सरकार के इस फैसले से 16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और परिवार पेंशन पाने वाले को लाभ होगा।

Read More : इंडिया के टॅाप-5 रेस्टोरेंट जो है बेहद खास

DA Hike Latest News  विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह बढ़ोतरी वित्तीय वर्ष की शुरुआत एक अप्रैल, 2023 से पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू होगी। डीए को 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि आगे भी जब केंद्र सरकार ऐसा कदम उठाएगी तो राज्य सरकार भी उसके अनुरूप डीए में बढ़ोतरी करेगी।

Read More : मध्यप्रदेश को मिलेगा राष्ट्रीय जल पुरस्कार , CM शिवराज सिंह ने प्रदेशवासियों को बधाई 

उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को भी सौगात

तमिलनाडु सरकार के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार में भी डीए में बढ़ोतरी की गई है। राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों व पेंशनरों को पहली जनवरी 2023 से चार प्रतिशत की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (डीए) व महंगाई राहत (डीआर) देने की घोषणा की है। इस वृद्धि के बाद कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए व डीआर 38 से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा।