DA hike up to 31 per cent effective July 1 2021: Finance Ministry

7th Pay Commission Latest: एक जुलाई से प्रभावी होगा 31 फीसदी DA, दिवाली पर मिल सकता है बोनस के साथ एरियर्स

दिवाली पर मिल सकता है बोनस के साथ एरियर्स! DA hike up to 31 per cent effective July 1 2021: Finance Ministry

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : October 26, 2021/2:32 pm IST

नयी दिल्ली: 7th Pay Commission Latest वित्त मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को मूल वेतन के 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया गया है, जो एक जुलाई 2021 से प्रभावी होगा।

Read More: Jio का ये रिचार्ज प्लान है यूजर्स के लिए बेस्ट, टॉकटाइम के साथ अनलिमिटेड वैलिडिटी, नंबर भी नहीं होगा बंद

7th Pay Commission Latest वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग ने एक कार्यालय ज्ञापन में कहा कि ‘मूल वेतन’ का अर्थ 7वें वेतन आयोग के अनुसार प्राप्त वेतन है और इसमें कोई अन्य विशेष वेतन या भत्ता शामिल नहीं है।

Read More: LIVE हमें सुरक्षा दी गई है क्योंकि हमें जान का खतरा है: समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े 

व्यय विभाग ने 25 अक्टूबर को जारी कार्यालय ज्ञापन में कहा, ‘‘…केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2021 से मूल वेतन के मौजूदा 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत किया जाएगा।’’

Read More: ‘मोदी’ सरनेम: सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को किया तलब, 29 अक्टूबर को पेश होने के निर्देश 

यह बढ़ोतरी रक्षा सेवाओं से वेतन पाने वाले असैन्य कर्मचारियों पर भी लागू होगी, जबकि सशस्त्र बलों के कर्मियों और रेलवे कर्मचारियों के संबंध में रक्षा और रेल मंत्रालय अलग से आदेश जारी करेंगे।

Read More: पान मसाला, गुटखा की बिक्री और उत्पादन पर लगी रोक, दिवाली से पहले लगा जोर का झटका

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले हफ्ते केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) को मौजूदा 28 फीसदी से तीन प्रतिशत बढ़ाने को मंजूरी दी थी।

Read More: io का ये रिचार्ज प्लान है यूजर्स के लिए बेस्ट, टॉकटाइम के साथ अनलिमिटेड वैलिडिटी, नंबर भी नहीं होगा बंद

इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इस साल जुलाई में डीए की दर 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दी गई थी। अब तीन फीसदी की बढ़ोतरी के साथ डीए की दर 31 फीसदी हो जाएगी। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के कारण राजकोष पर कुल 9,488.70 करोड़ रुपये का असर होगा।

Read More: LIVE हमें सुरक्षा दी गई है क्योंकि हमें जान का खतरा है: समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े