Daily Duty Allowance Hike: इन कर्मचारियों को एक और तोहफा, अब इस भत्ते में की गई बंपर बढ़ोतरी, अब मिलेंगे इतने रुपए
इन कर्मचारियों को एक और तोहफा, अब इस भत्ते में की गई बंपर बढ़ोतरी, Daily duty allowance of civil defence volunteers increased by Rs 31
Sarkari Karmchari Salary Update. Image Source-IBC24
- नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का दैनिक ड्यूटी भत्ता ₹31 से बढ़ाकर ₹150 किया गया।
- प्रशिक्षण भत्ता ₹28 से बढ़ाकर ₹140 किया गया।
- होमगार्ड्स का ड्यूटी कॉल-अप भत्ता ₹612 से बढ़ाकर ₹623 किया गया
भुवनेश्वर: Daily Duty Allowance Hike ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का दैनिक ड्यूटी भत्ता 31 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसी तरह स्वयंसेवकों का दैनिक प्रशिक्षण भत्ता भी 28 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
Daily Duty Allowance Hike मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कहा कि निर्धारित किया गया नया भत्ता मई 2025 से पूरी तरह से लागू है। ओडिशा में करीब 700 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक हैं। सीएमओ ने बताया कि राज्य सरकार ने होमगार्ड का दैनिक ड्यूटी कॉल-अप भत्ता भी 612 रुपये से बढ़ाकर 623 रुपये कर दिया है, जो इस वर्ष एक जनवरी से लागू है।
नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक वे होते हैं जो अपनी इच्छा से नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्य बनकर आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता करते हैं। वे आपातकालीन संचालन के सिद्धांतों का उपयोग करके आपदाओं के लिए शमन, रोकथाम और तैयारी करते हैं, साथ ही आपदा के बाद प्रतिक्रिया और राहत में भी योगदान देते हैं।


Facebook


