इज्जत बचाने डांसर ने छत से कूदकर दे दी जान, 5 घंटे डांस करवाने के बाद ऐसी हरकत करने लगे थे मनचले
5 घंटे डांस करवाने के बाद ऐसी हरकत करने लगे थे मनचले! Dancer Commits Suicide after 5 Hours Dance To Save himself Crooks
नई दिल्ली: Dancer Commits Suicide Rohini अपनी लाज बचान के लिए एक प्रोफेसनल डांसर को जान गंवानी पड़ गई। दरअसल राजधानी के रोहिणी इलाके के कुछ युवकों ने एक बीयर बार में देर रात पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में युवकों ने दो प्रोफेशनल डांसर का भी बुलाया था। लेकिन डांस खत्म होने के बाद नशे में धुत्त युवक डांसरों के साथ बदसलूकी पर उतारू हो गए थे, जिसके बाद युवती ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक डांसर की पहचान बुध विहार निवासी राखी के रूप में हुई है। मामले में डांसर की बहन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Dancer Commits Suicide पुलिस को दी शिकायत में निशा ने बताया कि बीयर बार के मालिक विजय ने करीब पांच घंटे तक दोनों से पार्टी में डांस करवाया। इसके बाद रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे दोनों घर जाने लगीं। इस दौरान बार मालिक विजय और उसके दोस्तों ने राखी को रोककर फिर डांस करने के लिए कहा, राखी ने मना किया तो उन्होंने मारपीट करते हुए जबरदस्ती शुरू कर दी। राखी ने जब वहां से भागना चाहा तो सभी ने घेरकर अभद्रता शुरू कर दी।
इससे परेशान होकर राखी ने बार की तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। इसके बाद आनन फानन में आरोपित घायल राखी, निशा और एक अन्य डांसर को अंबेडकर अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल में डाक्टरों ने राखी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस बार मालिक से पूछताछ कर रही है। साथ ही बार के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Facebook



