घर में होने वाला था बेटी के नामकरण का कार्यक्रम, अचानक हो गया कुछ ऐसा कि मातम में तब्दील हो गई खुशियां

घर में होने वाला था बेटी के नामकरण का कार्यक्रम, Daughter's naming ceremony was going to happen at home

घर में होने वाला था बेटी के नामकरण का कार्यक्रम, अचानक हो गया कुछ ऐसा कि मातम में तब्दील हो गई खुशियां
Modified Date: May 18, 2023 / 06:34 pm IST
Published Date: May 18, 2023 3:12 pm IST

बदायूं: बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा बुधवार रात मूसाझाग थाना क्षेत्र में नयी सड़क पर स्थित गांव हथनी भूड़ के पास हुआ।

Read More : सोने के दाम में बंपर गिरावट, चांदी भी हुई धड़ाम, देखें आज के ताजा भाव

पुलिस ने बताया कि गांव बजरमैरी निवासी नारायण (28) अपने चचेरे भाई अमरपाल (26) के साथ बेटी के नामकरण के लिए बाजार से सामान खरीदने गए थे। बाजार से देर रात लौटते वक्त अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्‍कर मार दी।

 ⁠

Read More : सीएम भूपेश की दूरवर्ती सोच ने किया कमाल, गोधन के धन से पशुपालक हुए मालामाल, किसी ने खरीदी जमीन तो किसी ने पत्नी के लिए बनवाए गहने 

उन्होंने बताया कि हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्रा ने बताया कि बुधवार देर रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई है। कई घंटे की मशक्कत के बाद दोनों की शिनाख्त हो सकी है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।