वरूण गांधी को मारने का था प्लान, दाऊद का शूटर आबूधाबी से गिरफ्तार

वरूण गांधी को मारने का था प्लान, दाऊद का शूटर आबूधाबी से गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 12, 2018 / 09:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के शार्प शूटर राशिद मालबारी ने भाजपा नेता वरूण गांधी और श्रीराम सेना के संस्थापक प्रमोद मुथालिक को मारने का प्लान बनाया था। यह खुलासा आबूधाबी से उसकी गिरफ्तारी के बाद हुआ। योजना को अंजाम देने से पहले ही उसके शूटर गिरफ्तार हो गए थे।

बता दें कि मंगलूरु कोर्ट से जमानत पर रिहा राशिद 2014 में नेपाल के रास्ते भारत से फरार हो गया था। उसे छोटा शकील का सबसे खास गुर्गा माना जाता है। अंडरवर्ल्ड के नेपाल का सारा काम राशिद मालबारी के ही हवाले है। वर्ष 2000 में छोटा राजन पर बैंकाक में छोटा राजन पर हुए हमले में राशिद मालबारी भी शामिल थाउस वक्त राशीद मालबारी ने भी छोटा राजन पर फायरिंग की थी

यह भी पढ़ें : 25 जुलाई को दंतेवाड़ा दौरे पर आ सकते हैं राष्ट्रपति

राशिद मालबारी पर हत्या और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं। नेपाल के रास्ते फरार होने के बाद पुलिस ने उसने खिलाफ रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया  था। सुरक्षा एजेंसियां गिरफ्तारी के बाद से राशिद को भारत लाने की कोशिश कर रही हैं

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खास लोगों की गिरफ्तारी लगातार हो रही है इससे पहले उसके भाई सहित कई खास आदमी गिरफ्तार हुए हैं

वेब डेस्क, IBC24