डीडी न्यूज देश के ‘डिजिटल क्रिएटर्स’ की सामग्री का प्रसारण करेगा

डीडी न्यूज देश के 'डिजिटल क्रिएटर्स' की सामग्री का प्रसारण करेगा

डीडी न्यूज देश के ‘डिजिटल क्रिएटर्स’ की सामग्री का प्रसारण करेगा
Modified Date: January 9, 2026 / 08:41 pm IST
Published Date: January 9, 2026 8:41 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने शुक्रवार को कहा कि वह राजस्व-साझाकरण मॉडल के तहत डीडी न्यूज और अपने डिजिटल मंच पर सप्ताह में पांच दिन ‘कंटेंट क्रिएटर्स’ को 30 मिनट का ‘प्राइम टाइम स्लॉट’ उपलब्ध कराएगा।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि ‘क्रिएटर्स कॉर्नर’ नामक इस कार्यक्रम का प्रसारण डीडी न्यूज और अन्य डिजिटल मंचों पर सोमवार से शुक्रवार शाम सात बजे किया जाएगा, और इसका पुन: प्रसारण मंगलवार से शनिवार सुबह 9:30 बजे होगा।

इस पहल के तहत दो से 10 मिनट की अवधि वाली सामग्री शामिल की जाएगी, जिसे विभिन्न विषयों पर स्वतंत्र टीम द्वारा परखे गए आवेदनों से चुना जाएगा। ‘डिजिटल क्रिएटर्स’ और उनके चैनलों को उनके कार्यक्रमों का पूरा श्रेय दिया जाएगा।

 ⁠

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कहा कि दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला ‘क्रिएटर्स कॉर्नर’ उन प्रभावशाली लोगों को एक मंच प्रदान करेगा जो गुणवत्तापूर्ण सामग्री तैयार करते हैं।

मंत्री ने कहा कि यह पहल राजस्व-साझाकरण मॉडल पर काम करेगी, जिसमें कार्यक्रम से अर्जित राजस्व का 90 प्रतिशत हिस्सा इसे तैयार करने वालों को दिया जाएगा जबकि 10 फीसदी प्रसार भारती अपने पास रखेगा।

वैष्णव ने कहा, ‘‘यह पहली बार है जब कंटेंट क्रिएटर्स किसी मीडिया नेटवर्क के मंच पर आएंगे।’’

उन्होंने इसे प्रसार भारती के कामकाज में सुधार का पहला कदम बताया।

उन्होंने कहा कि 2026 प्रसार भारती में सुधार का वर्ष होगा, जो अब एक नयी प्रोग्रामिंग शैली को अपनाएगा क्योंकि यह समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों के जीवन को प्रभावित करता है।

वैष्णव ने कहा, ‘‘सूचना एवं प्रसारण क्षेत्र देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन को प्रभावित करता है, इसलिए प्रसारण के महत्व को पुनर्स्थापित करने और इसे आज की प्रौद्योगिकी, पीढ़ी, युग, विषयों और कार्य पद्धतियों के अनुरूप ढालने वाले सुधारों को लागू करना आवश्यक है।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में