डीडीए की नई आवासीय योजना 2021 शुरू, आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 फरवरी

डीडीए की नई आवासीय योजना 2021 शुरू, आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 फरवरी

  •  
  • Publish Date - January 2, 2021 / 11:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की नयी आवासीय योजना की शनिवार को शुरुआत की गई जिसमें 1,355 फ्लैटों की पेशकश की गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीडीए के ‘आवास’ सॉफ्टवेयर के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया से लेकर फ्लैटों के कब्जे तक यह योजना पूरी तरह ऑनलाइन है।

योजना को डीडीए के उपाध्यक्ष अनुराग जैन ने ऑनलाइन शुरू किया।

द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज और रोहिणी में योजना के तहत 1,350 से अधिक फ्लैटों की पेशकश की गई है।

अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक संख्या में एमआईजी श्रेणी में फ्लैटों की पेशकश की गई है।

प्राधिकरण की हाल में दिल्ली के उपराज्यपाल और डीडीए के अध्यक्ष अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में योजना को मंजूरी दी गई।

डीडीए ने कहा कि योजना के तहत आवेदन 16 फरवरी तक जमा किेये जा सकते हैं।

भाषा नीरज नीरज वैभव

वैभव