पीएम श्री पर फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में घोषित किया जाएगा: केरल के मंत्री शिवनकुट्टी

पीएम श्री पर फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में घोषित किया जाएगा: केरल के मंत्री शिवनकुट्टी

  •  
  • Publish Date - October 29, 2025 / 04:54 PM IST,
    Updated On - October 29, 2025 / 04:54 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 29 अक्टूबर (भाषा) केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने बुधवार को कहा कि केंद्र की पीएम श्री योजना के संबंध में एलडीएफ सरकार के फैसले की घोषणा आज होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद की जाएगी।

शिवनकुट्टी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि हाल ही में केंद्रीय योजना में शामिल होने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने वाली वामपंथी सरकार ने सत्तारूढ़ एलडीएफ की प्रमुख सहयोगी भाकपा के कड़े विरोध के बाद इसके कार्यान्वयन को रोकने का फैसला किया है या नहीं।

मंत्री ने कहा, ‘‘सरकार इस फैसले की घोषणा करेगी। कैबिनेट बैठक में इसका खुलासा होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री (पिनराई विजयन) और एलडीएफ के प्रमुख नेता इस बारे में बात करेंगे। मैं इससे पहले कैसे कुछ कह सकता हूँ?’’

उनकी टिप्पणी इन खबरों के बीच आई है कि पिनराई विजयन सरकार ने भाकपा के दबाव के चलते पीएम श्री योजना को स्थगित करने का फैसला किया है।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश