दिल्ली: कम तीव्रता वाले धमाके के एक दिन बाद निजी स्कूल को मिली ईमेल के जरिए बम की धमकी

दिल्ली: कम तीव्रता वाले धमाके के एक दिन बाद निजी स्कूल को मिली ईमेल के जरिए बम की धमकी

  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 12:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 12:57 PM IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) प्रशांत विहार इलाके में कम तीव्रता वाले धमाके के एक दिन बाद शुक्रवार को दिल्ली के रोहिणी में एक निजी स्कूल को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि स्कूल परिसर में गहन तलाशी के बाद धमकी महज अफवाह साबित हुई।

एक अधिकारी के अनुसार, ईमेल के जरिए बम की धमकी के संबंध में दिल्ली पुलिस की तरफ से सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर सूचना मिली।

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्तों का दस्ता और डीएफएस के कर्मचारियों ने स्कूल के पूरे परिसर की जांच और तलाशी ली।

अधिकारी ने बताया कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और धमकी अफवाह साबित हुई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रोहिणी में बृहस्पतिवार को पीवीआर प्रशांत विहार के पास कम तीव्रता का धमाका हुआ था जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।

भाषा खारी माधव

माधव