दिल्ली तेजाब हमला: डीसीडबल्यू ने दो ई-कॉमर्स कंपनियों को भेजा नोटिस

दिल्ली तेजाब हमला: डीसीडबल्यू ने दो ई-कॉमर्स कंपनियों को भेजा नोटिस

दिल्ली तेजाब हमला: डीसीडबल्यू ने दो ई-कॉमर्स कंपनियों को भेजा नोटिस
Modified Date: December 15, 2022 / 02:30 pm IST
Published Date: December 15, 2022 2:30 pm IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने पश्चिम दिल्ली में छात्रा पर तेजाब हमले के सिलसिले में तेजाब की बिक्री को लेकर दो ई-कॉमर्स कंपनियों को बृहस्पतिवार को नोटिस जारी किया।

पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मुख्य आरोपी के एक ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए तेजाब खरीदने की बात सामने आई है।

महिला आयोग ने तेजाब की ऑनलाइन बिक्री को चिंता का एक गंभीर विषय बताते हुए दोनों कंपनियों से 20 दिसंबर तक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

 ⁠

गौरतलब है कि पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली 17 वर्षीय छात्रा पर मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश लोगों ने कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रा का सफदरजंग अस्पताल के ‘बर्न आईसीयू’ में इलाज चल रहा है।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश


लेखक के बारे में