Delhi News: राजधानी दिल्ली में जारी शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए शिक्षा निदेशालय (DoE) ने बड़ा निर्णय लिया है। (Delhi School Closed till 15 January) छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को 15 जनवरी 2026 तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
आपको बता दें कि इस विंटर ब्रेक 1 जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगा। यह छुट्टियां 2025-26 शैक्षणिक सत्र के आधिकारिक कैलेंडर का हिस्सा हैं। (School Closed till 15 January)जनवरी की शुरुआत में पड़ने वाली भीषण ठंड और कम विजिबिलिटी को ध्यान में रखकर यह व्यवस्था की गई है।
दिल्ली-NCR में न्यूनतम तापमान 5–8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। (Delhi School Closed till 15 January)सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है, जिससे बच्चों का स्कूल जाना जोखिम भरा हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शीतलहर और कोहरे की चेतावनी जारी की है।
आदेश सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों पर भी लागू होगा। कक्षा 9 से 12 के लिए कुछ स्कूल ऑनलाइन क्लासेस चला सकते हैं। (School Closed till 15 January)प्राइमरी और मिडिल स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे। अभिभावकों को बच्चों को गर्म कपड़े पहनाने और ठंड से संबंधित बीमारियों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
हरियाणा: सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद।
पंजाब: स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश: कई जिलों में कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां 10 से 15 जनवरी तक बढ़ाई गईं।
कुछ अभिभावकों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है कि कुछ निजी स्कूल समय से पहले खुलने की योजना बना रहे हैं। DoE ने स्पष्ट किया है कि सभी स्कूलों पर एकसमान नियम लागू होंगे और उल्लंघन पर कार्रवाई होगी। नियमित कक्षाएं 16 जनवरी 2026 से शुरू होंगी, बशर्ते मौसम में सुधार हो।