Delhi Assembly Elections Voting: शाम पांच बजे तक दिल्ली में 57.70% मतदाताओं ने डाले वोट.. जानें किन इलाकों में कितने फ़ीसदी तक हुआ मतदान

निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों की माने तो दोपहर 5 बजे तक राज्य के 57.70% मतदाताओं ने गई अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

  •  
  • Publish Date - February 5, 2025 / 06:02 PM IST,
    Updated On - February 5, 2025 / 06:02 PM IST

Delhi Exit Polls Results LIVE | Source : IBC24

Delhi Assembly Elections Voting Percentage : दिल्ली: राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए आज सभी 70 सीटों पर वोटिंग जारी है। हालांकि मतदान का रफ़्तार काफी धीमी है। निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों की माने तो दोपहर 5 बजे तक राज्य के 57.70% मतदाताओं ने गई अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इनमे सबसे बेहतर आंकड़ा पूर्वी दिल्ली का हैं जहां अबतक सबसे ज्यादा 63.83% वोटिंग पूरा हो चुका है। देखें अलग-अलग क्षेत्र के मतदान प्रतिशत

Delhi Assembly Elections Voting Percentage

Read More: IBC24 News Durg Samvad 2025: क्या CM साय को सलाह देते और उनसे सलाह लेते हैं डॉ रमन सिंह?.. IBC24 के ‘संवाद’ में विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा खुलासा, देखें..

नार्थ-ईस्ट दिल्ली में सबसे ज्यादा 63.83% वोटिंग
सेंट्रल दिल्ली में 55.24 % वोटिंग
ईस्ट दिल्ली में 58.98% वोटिंग
नई दिल्ली में 54.37% वोटिंग
नार्थ दिल्ली में 57.24% वोटिंग
नार्थ-वेस्ट दिल्ली में 58.05% वोटिंग
शाहदरा में 61.35% वोटिंग
साउथ दिल्ली में 55.72% वोटिंग
साउथ-ईस्ट दिल्ली में 53.77% वोटिंग
साउथ-वेस्ट दिल्ली में 58.86% वोटिंग
वेस्ट दिल्ली में 57.42% वोटिंग

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

2. दिल्ली में कितनी विधानसभा सीटें हैं?

👉 दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

3. मतदान केंद्र पर क्या दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

👉 मतदाता पहचान पत्र (EPIC), आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या चुनाव आयोग द्वारा मान्य कोई अन्य सरकारी पहचान पत्र आवश्यक है।

4. क्या मैं वोट डालने के बाद स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकता हूँ?

👉 हां, आप चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या मतदाता हेल्पलाइन ऐप के जरिए अपनी मतदान स्थिति चेक कर सकते हैं।

5. क्या चुनाव में NOTA (None of the Above) का विकल्प उपलब्ध है?

👉 हां, यदि मतदाता किसी भी उम्मीदवार को चुनना नहीं चाहते हैं तो वे EVM मशीन में NOTA का चयन कर सकते हैं।